सोने की खरीदारी करने वालों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले कीमतें आईं 50,000 से नीचे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:25 PM IST

अगर आप सोने और चांदी की खरीदारी के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके लिए अच्छा मौका है। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बीच घरेलू बाजार में सोने के दाम 50,000 रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे आ गए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फिलहाल सोने का दिसंबर वायदा 272 रुपये गिरकर 49914 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले आज सुबह सोना 50069 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला। कल सोना 50143 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। 
वैश्विक बाजारों में भी फिलहाल सोने की कीमत दो साल के अपने निचले स्तर के करीब है। लंदन स्पॉट मार्केट में आज सोना 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1619.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।   

चांदी के दाम में भी गिरावट

आज चांदी के दाम में भी काफी गिरावट देखने को मिली। MCX पर चांदी का दाम 615 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी के साथ 56038 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सुबह चांदी  56337 रुपये प्रति किलो पर खुली । कल चांदी 56653 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज चांदी की अधिकतम कीमत 56497 रुपये प्रति किलो तक गई  जबकि न्यूनतम कीमत 56015 रुपये प्रति किलो तक पहुंची। 

दिवाली से पहले खरीदारी का अच्छा मौका

दिवाली  से पहले सोने चांदी के दाम में कमी खरीदारों के लिए खुशखबरी है। लोगों के बीच दिवाली और धनतेरस में आभूषण खरीदने का चलन है। जानकारों का मानना है कि दिवाली और धनतेरस से पहले सोने चांदी के दाम में गिरावट से अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

First Published : October 21, 2022 | 1:06 PM IST