facebookmetapixel
Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरीAdani Power, नजारा टेक समेत चार कंपनियां इस हफ्ते करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को मिलेगा फायदाआधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तयतेज रफ्तार ट्रेन से नई उड़ान, 60 लाख करोड़ की आमदनी से देश की विकास रफ्तार होगी दोगुनीFPI की बिकवाली जारी, सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकालेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार पर H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी, GST राहत और ट्रेड वार्ता का दिखेगा असरGST Reform: 22 सितंबर से लागू होगा नया GST, जानें क्या होगा सस्ता और क्या महंगाPM मोदी आज 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, GST और अन्य अहम मुद्दों पर दे सकते हैं जानकारी

Liquor Stock: 11 जुलाई से उड़ान पर इस शराब बनाने वाली कंपनी का स्टॉक, टेक्निकल चार्ट्स का इशारा- अब ₹1,307 तक जाएगा भाव!

9 दिन में 21% चढ़ा शराब कंपनी Globus Spirits का शेयर, टेक्निकल चार्ट्स बता रहे हैं ₹1,300 तक का रास्ता!

Last Updated- July 24, 2025 | 10:16 AM IST
Stock Market

Globus Spirits के शेयर ने हाल के 9 ट्रेडिंग सेशंस में करीब 21% की मजबूती दिखाई है। यह तेजी तब शुरू हुई जब 11 जुलाई 2025 को ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेज़ उछाल आया और शेयर ने अपना 20-दिन का मूविंग एवरेज (20-DMA) पार कर लिया। इसके बाद से ही शेयर ने लगातार मजबूत प्रदर्शन किया है। जुलाई के महीने में अब तक यह स्टॉक 17.5% चढ़ चुका है, जबकि इसी दौरान NSE Nifty में 1.4% और Nifty 500 में 1.1% की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी और ब्रांड की पहचान

Globus Spirits देश की जानी-मानी शराब निर्माता कंपनियों में से एक है, जो Ghoomar, Heer Ranjha, White Lace, GR8 Times, TERAI India Dry Gin, County Club और French Castle जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स बनाती है। हालिया तेजी के बावजूद, यह शेयर अभी भी अपने 52-सप्ताह के हाई स्तर ₹1,373 से करीब 18.4% नीचे ट्रेड कर रहा है। हालांकि, यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹751 से काफी ऊपर आ चुका है।

यह भी पढ़ें: Infosys Share: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- महंगा नहीं है वैल्यूएशन, 23% तक मिल सकता है रिटर्न

नतीजों से पहले उम्मीदें बढ़ी

मौजूदा भाव: ₹1,120

संभावित टारगेट: ₹1,307

अपसाइड की संभावना: 16.7%

सपोर्ट: ₹1,085; ₹1,060; ₹1,035; ₹1,000

रेजिस्टेंस: ₹1,140; ₹1,225

कंपनी अपने Q1 वित्तीय नतीजे 4 अगस्त 2025 को पेश करने जा रही है, जिससे पहले ही बाजार में शेयर को लेकर उत्साह बढ़ा है। पिछली तिमाही (मार्च 2025) में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2034% की भारी छलांग के साथ ₹5.55 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था, जो एक साल पहले ₹0.26 करोड़ था। इसी दौरान बिक्री में भी 11% की सालाना बढ़ोतरी हुई और यह ₹654.77 करोड़ रही।

टेक्निकल चार्ट पर क्या कहता है ट्रेंड

Globus Spirits का शेयर फिलहाल ₹1,120 पर ट्रेड कर रहा है और यह अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। छोटे समय के मूविंग एवरेज भी लंबे समय के एवरेज से ऊपर हैं, जो शेयर में तेजी का संकेत देते हैं।

Globus Spirits stock chart

टेक्निकल रूप से, जब तक यह स्टॉक ₹1,000 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक इसमें तेजी बनी रह सकती है। नजदीकी सपोर्ट ₹1,085, ₹1,060 और ₹1,035 पर है, जबकि मुख्य सपोर्ट ₹1,000 का है। ऊपर की ओर, शेयर ₹1,140 और ₹1,225 पर रेजिस्टेंस का सामना कर सकता है। लेकिन अगर यह इन स्तरों को पार करता है, तो ₹1,307 तक की तेजी संभव है।

First Published - July 24, 2025 | 10:16 AM IST

संबंधित पोस्ट