बाजार

Pharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Glenmark को ISB 2001 कैंसर दवा के बदले ₹5,800 करोड़ की एडवांस रकम, भविष्य में रॉयल्टी और माइलस्टोन पेमेंट्स भी मिलेंगे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 18, 2025 | 10:44 AM IST

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Glenmark Pharmaceuticals ने अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी AbbVie के साथ करीब 1.925 बिलियन डॉलर (लगभग ₹16,000 करोड़) की ग्लोबल डील की है। Glenmark की इस डील को अब तक किसी भी भारतीय फार्मा कंपनी की सबसे बड़ी आउट-लाइसेंसिंग डील माना जा रहा है।

कंपनी ने बताया कि यह एग्रीमेंट Glenmark की सब्सिडियरी Ichnos Glenmark Innovation (IGI) द्वारा तैयार की गई एक इनोवेटिव कैंसर दवा ISB 2001 को लेकर हुआ है। इस डील के तहत Glenmark को 700 मिलियन डॉलर (करीब ₹5,800 करोड़) की एडवांस राशि मिलेगी। साथ ही, आगे चलकर डेवलपमेंट, रेगुलेटरी अप्रूवल और मार्केटिंग से जुड़े माइलस्टोन अचीवमेंट्स पर 1.225 बिलियन डॉलर और मिलने की संभावना है। इसके अलावा कंपनी को दवा की बिक्री पर डबल डिजिट रॉयल्टी भी मिलेगी।

ISB 2001 क्या है?

ISB 2001 एक नई तरह की ट्राइ-स्पेसिफिक टी-सेल एंगेजर दवा है, जिसे Multiple Myeloma नामक कैंसर के इलाज के लिए विकसित किया गया है। USFDA ने इसे Orphan Drug का दर्जा जुलाई 2023 में दिया था और मई 2025 में इसे फास्ट ट्रैक मंजूरी भी दी गई है। Glenmark और AbbVie के बीच हुए इस समझौते के तहत AbbVie इस दवा को अमेरिका, यूरोप, जापान और चीन जैसे विकसित बाजारों में बनाएगी और बेचेगी, जबकि Glenmark उभरते देशों के बाजारों में इसकी जिम्मेदारी निभाएगी।

यह भी पढ़ें: Golden Cross Breakout: 38% तक की उड़ान भर सकता है Telecom PSU Stock! टेक्निकल चार्ट ने दिखाई राह

Glenmark Pharma क्या करेगी इस पैसे का?

कंपनी के अनुसार, इस डील से IGI को अगले तीन साल तक अपने R&D खर्च (हर साल $70 मिलियन) के लिए फंड मिल जाएगा। साथ ही Glenmark इस रकम का इस्तेमाल अपने ₹2,200 करोड़ के कर्ज को घटाने और ₹800 करोड़ सालाना के पूंजीगत व्यय (capex) के लिए करेगी। Glenmark अब IGI को स्वतंत्र रूप से R&D पर केंद्रित करने की दिशा में बढ़ रही है, और आने वाले वर्षों में IGI का IPO भी लाने की योजना है।

यह भी पढ़ें: Axis Bank Share: नतीजों के बाद जोरदार बिकवाली, 7% लुढ़का शेयर; आगे क्या करें- BUY, SELL या HOLD

शेयर में तेज़ी के बाद SELL रेटिंग

Glenmark का शेयर पिछले एक महीने में 34% चढ़ गया है। लेकिन ICICI Securities ने अब Glenmark की रेटिंग घटाकर SELL कर दी है और शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,620 तय किया है, जो मौजूदा कीमत ₹2,227 से 27% कम है। रिपोर्ट के अनुसार, Glenmark के शेयर में हुई तेज़ी इस डील की खबर पर आधारित है, लेकिन अभी ISB 2001 दवा का ट्रायल और लॉन्च बाकी है। अगर इसमें कोई समस्या आती है तो शेयर पर दबाव आ सकता है। यही कारण है कि ICICI Securities ने रेटिंग घटाई है।

First Published : July 18, 2025 | 10:44 AM IST