बाजार

Fabindia ने 48.2 करोड़ डॉलर का IPO रद्द किया

Published by
एजेंसियां
Last Updated- February 27, 2023 | 10:41 PM IST

भारतीय परिधान रिटेलर फैबइंडिया (Fabindia) ने सोमवार को कहा कि उसने बाजार के कठिन हालात के बीच 48.2 करोड़ डॉलर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की अपनी योजना को वापस ले लिया है, जिससे कंपनी शेयर बाजार पर सूचीबद्धता की अपनी योजना रद्द करने वाली नवीनतम कंपनी बन गई है क्योंकि ब्याज दर की चिंताओं का शेयर बाजार पर दबाव बन रहा है।

अपने टिका‌ऊ और पारंपरिक भारतीय परिधानों के लिए लोकप्रिय 62 साल पुरानी इस कंपनी ने कहा कि वह भविष्य में IPO लाने पर विचार कर सकती है और ईएसजी-केंद्रित कई वैश्विक फंडों ने निवेश करने में रुचि दिखाई है। हालांकि कंपनी ने इसका ब्योरा नहीं दिया।

ई-कॉमर्स फर्म स्नैपडील और वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट द्वारा पिछले कुछ महीने में बाजार की अनिश्चित स्थिति के कारण अपने IPO वापस लेने के बाद फैबइंडिया ने IPO योजना वापस लेने का यह कदम उठाया है। आभूषणों की खुदरा विक्रेता जोयालुक्कास ने भी ऐसी योजना रद्द कर दी है।

First Published : February 27, 2023 | 8:23 PM IST