facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Energy Stock: बड़ी डील्स के दम पर दौड़ेगा स्टॉक, ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 3-6 महीने में ₹530 तक जाएगा भाव

JSW एनर्जी ने 4 मार्च 2025 को एक और बड़ी डील पूरी की। इस बार कंपनी ने KSK महानदी पावर कंपनी को खरीद लिया।

Last Updated- April 11, 2025 | 4:12 PM IST
Stocks

JSW एनर्जी लिमिटेड ने 9 अप्रैल 2025 को बताया कि उसने ओ2 पावर से 4,696 मेगावॉट की रिन्यूएबल एनर्जी (सौर और पवन ऊर्जा) क्षमता की डील पूरी कर ली है। इसमें से 2,259 मेगावॉट जून 2025 तक चालू हो जाएंगे, जिससे कंपनी को हर साल ₹1,500 करोड़ की कमाई (EBITDA) होगी। बाकी प्रोजेक्ट्स को चालू करने के लिए कंपनी ₹13,500 करोड़ खर्च करेगी और ये काम जून 2027 तक पूरा हो जाएगा। तब पूरे प्रोजेक्ट से कंपनी को हर साल ₹3,750 करोड़ की कमाई होगी।

इस प्रोजेक्ट की बिजली की औसत दर ₹3.37 प्रति यूनिट है और इसमें SECI, SJVN और NTPC जैसी बड़ी सरकारी कंपनियां खरीदार हैं, जो कंपनी को तय समय पर भुगतान देती हैं। इससे कंपनी की आमदनी सुरक्षित मानी जा सकती है।

थर्मल पावर में भी बढ़त, KSK महानदी की डील पूरी

JSW एनर्जी ने 4 मार्च 2025 को एक और बड़ी डील पूरी की। इस बार कंपनी ने KSK महानदी पावर कंपनी को खरीद लिया। यह एक थर्मल पावर प्लांट है जिसकी 1,800 मेगावॉट की पूरी क्षमता पहले से ही चालू है और इसे बेचने के लिए पहले से ग्राहक तय हैं। यानी कंपनी को इसमें भी तुरंत फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।

जनवरी से मार्च 2025 के बीच यानी Q4FY25 में कंपनी ने कई नई परियोजनाएं शुरू कीं – जैसे 284 मेगावॉट का विंड प्रोजेक्ट, 350 मेगावॉट की उत्कल यूनिट-2 और 1,800 मेगावॉट की KSK महानदी यूनिट। इन सबको मिलाकर कंपनी की कुल चालू क्षमता अब 10.9 गीगावॉट हो गई है, जो कि पिछले क्वार्टर में 8.1 गीगावॉट थी। जून 2025 तक यह बढ़कर 14 गीगावॉट तक जा सकती है।

कंपनी की जो परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं (लॉक-इन), वो अब 28.3 गीगावॉट तक पहुंच चुकी हैं। JSW एनर्जी ने 2030 तक 20 गीगावॉट की लक्ष्य तय किया था, लेकिन वो इससे पहले ही ये लक्ष्य पा सकती है।

कंपनी के नतीजे रह सकते हैं शानदार

Q4FY25 के नतीजे अच्छे आने की उम्मीद है। कंपनी की कमाई (Revenue) साल-दर-साल 16.8% और तिमाही के हिसाब से 31.9% तक बढ़ सकती है। वहीं उसका EBITDA यानी ऑपरेटिंग मुनाफा सालाना 10.1% और तिमाही आधार पर 40.9% बढ़ सकता है।

इसका कारण है – पावर प्रोडक्शन का बढ़ना, नई प्रोजेक्ट्स का जुड़ना और खुले बाजार (मर्चेंट मार्केट) में बिजली की कीमतें बढ़ना।

जनवरी से मार्च 2025 में देश में कुल बिजली की खपत 416 बिलियन यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी समय यह 400 बिलियन यूनिट थी। इस बार गर्मी जल्दी शुरू हो गई, जिससे फरवरी 2025 में बिजली की डिमांड 238 गीगावॉट तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल जनवरी में यह 224 गीगावॉट थी।

बढ़ती मांग का असर बिजली की कीमतों पर भी पड़ा है। IEX नाम के मार्केट में Q4FY25 में बिजली की औसत कीमत ₹4.4 प्रति यूनिट रही, जबकि Q3FY25 में यह ₹3.7 प्रति यूनिट थी। JSW एनर्जी की करीब 28% बिजली मर्चेंट मार्केट में बिकती है, इसलिए कंपनी को इसका सीधा फायदा मिल रहा है।

एक्सिस सिक्योरिटीज की सलाह: अभी खरीदें

JSW एनर्जी ने अपने फ्यूचर प्लान में 2030 तक 20 गीगावॉट बिजली उत्पादन और 5 गीगावॉट / 40 GWh एनर्जी स्टोरेज का लक्ष्य रखा है। लेकिन हाल की डील्स के बाद उसकी लॉक-इन क्षमता 28.3 गीगावॉट तक पहुंच गई है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि गर्मी में बिजली की बढ़ती मांग और शेयर में हाल की गिरावट को देखते हुए यह शेयर निवेश के लिए अच्छा मौका है। उन्होंने JSW एनर्जी पर BUY की रेटिंग दी है और अगले 3 से 6 महीने में ₹530 के टारगेट की उम्मीद जताई है। अभी इसका शेयर भाव ₹482 है, यानी इसमें लगभग 10% की बढ़त की संभावना है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के लिए है, निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

First Published - April 11, 2025 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट