खाद कंपनी कोरमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (Coromandel International Ltd) ने मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कमाई और मुनाफे में जबरदस्त बढ़त दिखाई है। मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी ₹5,114 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹3,996 करोड़ थी। इसी तरह मुनाफा भी तगड़ा बढ़ा है – मार्च 2024 की तिमाही में जहां ₹164 करोड़ का मुनाफा था, इस बार मार्च 2025 की तिमाही में यह ₹578 करोड़ तक पहुंच गया। पूरे साल 2024-25 की बात करें तो कंपनी की कुल कमाई ₹24,444 करोड़ रही, जबकि पिछले साल यह ₹22,290 करोड़ थी। सालाना मुनाफा भी बढ़कर ₹2,055 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹1,641 करोड़ था।
बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी ने फाइनल और स्पेशल डिविडेंड दोनों का ऐलान किया है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए कंपनी ने ₹9 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें ₹6 फाइनल डिविडेंड और ₹3 स्पेशल डिविडेंड शामिल हैं। यह डिविडेंड कंपनी के ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयर पर 900% के बराबर है। कंपनी की तरफ से 30 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹6 फाइनल और ₹3 स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दी है।”
इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जुलाई 2025 तय की गई है। यानी जिन निवेशकों के पास 17 जुलाई को कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान 23 अगस्त 2025 तक कर दिया जाएगा।
इस साल फरवरी में कंपनी ने ₹6 का इंटरिम डिविडेंड भी दिया था। पिछले साल 2024 में भी ₹6 का फाइनल डिविडेंड मिला था। 2023 में कंपनी ने कुल ₹12 का डिविडेंड दिया था।
Also Read: NSE Q4 Results 2025: तगड़ा मुनाफा, 350% डिविडेंड का ऐलान – जानिए तिमाही कमाई और खास बातें
कंपनी ने अपने बोर्ड में एक नई नियुक्ति भी की है। नटराजन श्रीनिवासन को एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। बुधवार दोपहर 01:16 बजे BSE पर कंपनी के शेयर ₹2,304.05 पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले दिन की तुलना में 0.92% ऊपर था।