बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 36 अंक टूटा, Nifty 18,300 के करीब

एशियन पेंट्स बना टॉप गेनर, लार्सन एंड टूब्रो रहा टॉप लूजर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 11, 2023 | 5:09 PM IST

वैश्विक बाजारों (Global Market) से मिले-जुले रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख पाए और हल्की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 36 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 18 अंको की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,297.00 पर बंद हुआ। लार्सन एंड टुब्रो में बिकवाली तथा देश में महंगाई का आंकड़ा जारी होने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से बाजार में गिरावट आई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 35.68 अंक यानी 0.06 फीसदी टूटकर 61,904.52 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,168.22 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 61,823.07 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 18.10 अंक यानी 0.1 फीसदी लुढ़का। निफ्टी दिन के अंत में 18,297.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,389.70 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,270.40 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, HUL, NTPC, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा एशियन पेंट्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.22 फीसदी तक चढ़े। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में मारुति, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाइटन, HCL टेक और HDFC शामिल रहे।

Also Read: Adani Group stocks: फंड जुटाने की योजना के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज 4 प्रतिशत चढ़ा

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। लार्सन एंड टूब्रो, ITC, भारतीय एयरटेस, रिलायंस और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 5.29 फीसदी तक गिर गए। घाटे में रहने वाले अन्य शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और TCS शामिल रहे।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 1,833.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 77.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

First Published : May 11, 2023 | 3:59 PM IST