बाजार

Closing Bell : शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स एक हजार अंक से अधिक उछला; रिलायंस का शेयर चार फीसदी से अधिक चढ़ा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 31, 2023 | 4:23 PM IST

स्टॉक मार्केट में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई । सेंसेक्स एक हजार से अधिक चढ़कर 59 हजार के करीब बंद हुआ।

सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयर में उछाल से बाजार में तेजी आई। साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में नरमी तथा ग्लोबल मार्किट में सकरात्मक रुख से भी मार्केट को समर्थन मिला।

तीस अंकों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में ही मजबूती के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 59,068.47 के उच्चतर और 58,273.86 के निचले स्तर तक झूलने के बाद 1031.43 अंक या 1.78 प्रतिशत के उछाल के साथ 58,991.52 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 272.40 अंक 1.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,353.10 अंक पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस के शेयर में जबरदस्त उछाल

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सबसे अधिक 4.19 प्रतिशत की तेजी आई। साथ ही नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो समेत 26 कंपनियों के शेयर लाभ में बंद हुए।

दूसरी तरफ टाइटन, एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस और सनफार्मा के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार 17 पैसे बढ़कर 82.17 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

First Published : March 31, 2023 | 4:23 PM IST