Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में दो दिन से जारी रिकॉर्ड ब्रेकिंग तेजी पर आज ब्रेक लग गया। HDFC बैंक, टाइटन, टाटा स्टील और M&M के शेयरों में बिकवाली के कारण शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 53.07 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 79,996.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 79,478.96 और 80,149.87 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 21.70 अंक यानी 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,323.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,168.85 और 24,363.00 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, SBI, NTPC, HUL और L&T सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर रहे। इसके अलावा, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, ITC, JSW स्टील, सन फार्मा, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एक्सिस, मारुति, टेक महिंद्रा और ICICI बैंक भी लाभ में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HDFC बैंक, टाइटन, टाटा स्टील, M&M और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, HCL टेक, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स और इंफोसिस नुकसान में रहे।
Also read: Motilal Defence Fund ने जुटाए 1676 करोड़ रुपये, लेकिन क्या इसमें निवेश करना सही होगा?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू बाजार में मिले-जुले रुझान के साथ कारोबार हुआ, जिसमें बैंक क्षेत्र का दबदबा रहा। जून तिमाही में शीर्ष बैंकों की जमा वृद्धि में तिमाही आधार पर गिरावट आने से चिंता और बढ़ गई।’’
नायर ने कहा कि मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया और संबंधित बीएसई सूचकांकों ने अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ।
एशिया के अन्य बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को बाजार बंद रहे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को शुद्ध रुप से 25.67 अरब डॉलर के शेयर खरीदे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने (DIIs) 23.75 अरब डॉलर के शेयर बेचे।
पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को बेंचमार्क सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के लेवल के पार बंद हुआ था। सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़कर 80,049.67 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 17.55 अंक या 0.07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,304.05 अंक के लेवल पर बंद हुआ था।
(भाषा के इनपुट के साथ)