facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

Closing Bell : बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 243 अंक मजबूत; निफ्टी 18 हजार के पार 

Last Updated- February 15, 2023 | 4:19 PM IST
Share Market

स्टॉक मार्केट में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख रहा जिससे बीएसई सेंसेक्स 243 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरूआती कारोबार में गिरावट के साथ 60,990.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 61,352.55 के उच्चतम और 60,750.32 के निचले स्तर तक गया।

अंत में सेंसेक्स 242.83 अंक या 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ 61,275.09 पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को सेंसेक्स 600 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 86 अंक या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,015.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 की 37 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 13 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 5.46 प्रतिशत की तेजी आई। साथ ही इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल समेत कुल 20 कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे।

दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सबसे अधिक 1.22 प्रतिशत की सबसे अधिक गिरावट आई। आईटीसी, सनफार्मा, एचडीएफ़सी समेत 10 कंपनियों के शेयर हानी में बंद हुए।

First Published - February 15, 2023 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट