बाजार

Closing Bell: Sensex 150 अंक चढ़कर 66 हजार के करीब बंद, Nifty में भी दिखी हरियाली

सेंसेक्स इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी कंपनियों के शेयरों में कारोबार के अंतिम समय में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 09, 2023 | 4:22 PM IST

Stock Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 66 हजार अंक के करीब पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स के साथ निफ्टी में भी हरियाली देखी गई और यह 65 अंक चढ़कर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजारों में तेजी के साथ सेंसेक्स इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी कंपनियों के शेयरों में कारोबार के अंतिम समय में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 149.31 अंक 0.23 प्रतिशत बढ़कर 65,995.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 66 हजार का स्तर लाघंते हुए 66,066.01 अंक पर और नीचे में 65,444.38 तक खिसक गया था। इससे पहले मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स मामूली गिरावट लेकर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 भी 65.55 अंक या 0.33 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 19,636.40 अंक पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 17 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि शेष 13 के स्टॉक्स में गिरावट देखी गई। वहीं, टाटा स्टील (Tata Steel Stock) का शेयर सबसे ज्यादा 2.65 प्रतिशत उछलकर 822.25 पर बंद हुआ।

साथ ही टाटा मोटर्स, महिंद्र एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आईटीसी, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एल एंड टी समेत विप्रो और एसबीआई के शेयर भी चढ़कर बंद हुए।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा 0.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, भारतीय एयरटेल और मारुति का शेयर गिरावट में रहा।

वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख

एशियाई बाजारों में टोक्यो और शंघाई गिरावट में बंद हुए जबकि दक्षिण का कोरिया का सियोल और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार पॉजिटिव रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट में बंद हुए।

स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को बाजार में 711.34 करोड़ रुपये के मुख्य के शेयरों की बिक्री की।

First Published : August 9, 2023 | 4:18 PM IST