बाजार

Closing Bell: ईरान-इजराइल युद्ध का लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार पर असर; Sensex 456 अंक टूटा

Stock Market: इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो, HCL टेक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रुप से नुकसान में रहे।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 18, 2024 | 3:31 PM IST

Stock Market: ईरान-इजराइल युद्ध का असर देसी शेयर बाजार पर लगातार तीसरे दिन भी हावी रहा। मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के कारण इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। इस बीच ग्लोबल मार्केट में कमजोर रुझान देखें गए। विदेशी फंड की निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इन तीन दिनों में सेंसेक्स 2,094.47 अंक लुढ़का है।

आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 456 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 124 अंक की गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, स्मॉलकैप की मांग थी। NSE पर स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि मिडकैप इंडेक्स कारोबार के उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 456.10 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 72,943.68 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 72,685.03 और 73,135.43 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 124.60 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,147.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,079.45 और 22,213.75 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: Jio Financial Services के शेयरों में 5% का उछाल, इस वजह से आई तेजी

Top Losers

सेंसेक्स के शेयरों में, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रुप से नुकसान में रहे।

Top Gainers

वहीं दूसरी तरफ, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईटीसी, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रुप से लाभ में रहीं।

ग्लोबल मार्केट की कैसी रही चाल?

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत गिरकर 89.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 3,268 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल?

कल यानी सोमवार को BSE सेंसेक्स 845.12 अंक या 1.14 प्रतिशत की गिरावट लेकर 73,399.78 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 246.90 या 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,272.50 के लेवल पर बंद हुआ।

बुधवार यानी 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे।

First Published : April 16, 2024 | 4:02 PM IST