वैश्विक बाजारों (global market) से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला। लगातार दो कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद आज देसी बाजार बेहद कम नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 9 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 26 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,691.20 पर बंद हुआ। ऑटो और हेल्थकेयर शेयरों ने सोमवार को कारोबार में बेहतर प्रदर्शन किया।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 9.37 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 62,970.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,136.09 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 62,853.67 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में 25.70 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 18,691.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,722.05 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,646.70 तक आया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। मारुति, टाटा मोटर्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा मारुति के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.67 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। TCS, रिलायंस, NTPC, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान TCS के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.86 फीसदी तक गिर गए।