Castrol इंडिया के शेयरों में आज बहुत तेजी आई है। बुधवार के कारोबार में बीएसई पर ये शेयर 18 प्रतिशत बढ़कर 252 रुपये पर पहुंच गए, जो कई सालों का सबसे ऊंचा स्तर है। यह तेजी भारी मात्रा में कारोबार के बीच आई है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का रिकॉर्ड हाई 272 रुपये 8 दिसंबर 2014 को था।
दोपहर 2:54 बजे Castrol इंडिया 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 245.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि बीएसई सेंसेक्स सिर्फ 0.54 प्रतिशत ऊपर था। कुल मिलाकर कंपनी के कुल शेयरों का 10.5 प्रतिशत हिस्सा, यानी 10.36 करोड़ शेयर, आज एनएसई और बीएसई पर खरीदे और बेचे जा चुके हैं।
पिछले एक साल में 107% का उछाल
पिछले एक साल में, Castrol इंडिया के शेयर की कीमत दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गई है, इसमें 107% का इजाफा हुआ है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में सिर्फ 23% की बढ़त देखी गई। Castrol इंडिया भारत की लीडिंग लुब्रिकेंट कंपनियों में से एक है, जिनके ब्रांड्स हैं – Castrol सीआरबी, Castrol जीटीएक्स, Castrol एक्टिव, Castrol पॉवर 1, Castrol एज, Castrol मैग्नेटेक और Castrol वेक्टोन।
कंपनी हाई परफॉर्मेंस लुब्रिकेंट्स और मेटल-वर्किंग फ्लुइड्स जैसे चुनिंदा क्षेत्रों में भी काम करती है, जिनका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग, मशीनरी और पवन ऊर्जा जैसे कई उद्योगों में किया जाता है। ऑटोमोबाइल लुब्रिकेंट्स में, पूरे 2023 में देखी गई बिक्री में बढ़ोतरी का रुझान 2024 में भी बरकरार रहने का अनुमान है।
भविष्य के अनुमान और कंपनी की योजनाएं
Castrol इंडिया ने हालांकि अपने मुनाफे के अनुमान को घटा दिया है। पहले 23 से 26 प्रतिशत के दायरे में मुनाफे का अनुमान था, जिसे घटाकर अब 22 से 25 प्रतिशत कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2024 (CY24) के लिए 4-5 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि के अनुमान को बरकरार रखा है।
कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि वह ब्रांड निर्माण, अपने वितरण नेटवर्क को बढ़ाने और नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है। उनका मानना है कि ये सभी कदम बिक्री और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सकारात्मक योगदान देंगे।
इसके अलावा, Castrol इंडिया का मैनेजमेंट भारत को एक बाजार के रूप में काफी अच्छा मानता है। उनका अनुमान है कि देश में कारों की कम पैठ के कारण लुब्रिकेंट्स की मांग CY के अंत और CY40 के शुरुआत तक मजबूत बनी रहेगी। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का खतरा है, लेकिन उनकी बिक्री धीरे-धीरे ही बढ़ने की उम्मीद है।
विश्लेषकों की राय
मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशियल सर्विसेज का कहना है कि “Castrol इंडिया ने हमेशा मजबूत ब्रांड की विरासत का फायदा लिया है, और हम बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, सख्त लागत नियंत्रण उपायों और बेहतर मुनाफा लाने वाले एडवांस प्रोडक्ट के लॉन्च के माध्यम से इसकी लाभप्रदायकता बनाए रखने की क्षमता में विश्वास रखते हैं।” हालांकि, कंपनी का शेयर विश्लेषकों द्वारा तय की गई 240 रुपये प्रति शेयर की लक्ष्य कीमत से ऊपर कारोबार कर रहा है।
आईडीबीआई कैपिटल के विश्लेषकों ने अपनी तिमाही नतीजों (Q1CY24) के अपडेट में कहा था कि मजबूत फ्री कैश फ्लो जनरेशन, न्यूनतम पूंजी आवश्यकताओं, हाई ROI और मजबूत लाभांश भुगतान Castrol इंडिया को एक आकर्षक कंपनी बनाते हैं। हालांकि, शेयर की कीमत में हालिया तेजी ने इसके और ऊपर जाने की संभावना को कम कर दिया है। विश्लेषक इसके शेयर में निवेश के लिए बेहतर अवसर का इंतजार कर रहे हैं।