बाजार

कैपिटल इंडिया फाइनेंस अब NSE पर भी लिस्टेड

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने 17 अप्रैल 2025 से एनएसई पर कारोबार की शुरुआत की, शेयरधारक मूल्य बढ़ाने और निवेशक पहुंच मजबूत करने का लक्ष्य।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 18, 2025 | 7:53 PM IST

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध हो गई है। कंपनी ने बताया कि वह शेयरधारक मूल्य को बढ़ाने और व्यापक निवेशक आधार के लिए पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से एनएसई पर सूचीबद्ध हुई है।

एनबीएफसी ने बयान में कहा कि यह 17 अप्रैल, 2025 से प्रभावी रूप से सूचीबद्ध हो गई है। कैपिटल इंडिया फाइनेंस के इक्विटी शेयर वर्तमान में बीएसई में सूचीबद्ध हैं। अब कंपनी सीआईएफएल के तहत एनएसई पर भी कारोबार के लिए उपलब्ध हैं।

बयान में कहा गया है कि एनबीएफसी की 72.95 प्रतिशत इक्विटी कैपिटल इंडिया कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड (सीआईसीपीएल) के पास है। सीआईसीपीएल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ पंजीकृत एक प्रमुख निवेश कंपनी है।

First Published : April 18, 2025 | 7:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)