facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’

Healthcare Stock में जबरदस्त ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने कहा– 1 से 3 महीने में ₹865 तक जा सकता है शेयर

Healthcare Stock to buy: हेल्थकेयर सेक्टर का यह शेयर बना टेक्नो-फंडा पिक, 16% तक की बढ़त की उम्मीद

Last Updated- June 08, 2025 | 3:10 PM IST
Healthcare Stocks
Representative Image

Fortis Healthcare के शेयर ने ₹744 के ऊपर “Rounded Bottom” पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार यह एक मजबूत तेजी का संकेत है। शेयर अब ₹20, ₹50, ₹100 और ₹200 की सभी अहम मूविंग एवरेजेस के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे साफ है कि इसमें बुलिश ट्रेंड बरकरार है। इसके अलावा शेयर ने डेली चार्ट पर अपर बॉलिंजर बैंड को भी पार किया है, जिससे और तेजी की संभावना बनी है।

RSI और ट्रेंडलाइन दे रहे साथ

डेली टाइमफ्रेम पर RSI (Relative Strength Index) ऊपर की ओर जा रहा है और यह अपनी रेफरेंस लाइन के ऊपर बना हुआ है। इसके साथ ही एक ऊपर जाती ट्रेंडलाइन भी इसे सपोर्ट कर रही है। इसका मतलब है कि प्राइस स्ट्रक्चर मजबूत है और आने वाले समय में इसमें और तेजी संभव है।

यह भी पढ़ें…MCap: Reliance और HDFC बैंक की धमाकेदार वापसी, टॉप कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा ₹1 लाख करोड़

टारगेट और स्ट्रैटेजी

Fortis Healthcare का शेयर फिलहाल ₹755 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने निवेशकों को इसे ₹750 से ₹735 की कीमत के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस ट्रेड के लिए स्टॉप लॉस ₹702 रखा गया है। ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले 1 से 3 महीनों के भीतर यह शेयर ₹824 से ₹865 के दायरे तक पहुंच सकता है। यानी इसमें करीब 11% से 16% तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

कंपनी का बैकग्राउंड

Fortis Healthcare देश की एक बड़ी हॉस्पिटल चेन है जो कार्डियक सर्जरी, रेडिएशन थैरेपी और रोबोटिक सर्जरी जैसे जटिल इलाज में आगे है। यह भारत में सबसे बड़ी ऑन्कोलॉजी (कैंसर ट्रीटमेंट) सेवा देने वाली कंपनी है। कंपनी 2,000 नए बेड जोड़ने जा रही है जिससे इसकी क्षमता में 45% की बढ़ोतरी होगी। इसका मौजूदा मार्केट कैप ₹57,000 करोड़ है और शेयर का 52-हफ्तों का हाई-लो ₹756/₹444 है।

यह भी पढ़ें…3-6 महीने में मुनाफा बनाएगा ये NBFC Stock! ब्रोकरेज ने कहा- ₹10,225 तक जाएगा भाव

तिमाही नतीजे रहे मजबूत

मार्च तिमाही (Q4FY25) में Fortis का रेवेन्यू ₹2,007 करोड़ रहा। इसकी वजह रही बेहतर ARPOB (Average Revenue Per Occupied Bed), जो ₹68,770 तक पहुंच गया—8.2% की सालाना बढ़ोतरी। हॉस्पिटल सेगमेंट का EBITDA मार्जिन 22% रहा। Agilus Diagnostics (पहले SRL) का प्रदर्शन भी सुधरा है। Q4 में इसका रेवेन्यू ₹306 करोड़ रहा और EBITDA मार्जिन 20.6% पहुंच गया, जो पिछली बार से 440 बेसिस पॉइंट ज़्यादा है।

Fortis Healthcare के हॉस्पिटल सेगमेंट में इंटरनेशनल मरीजों से ₹145 करोड़ का रेवेन्यू मिला, जो कुल हॉस्पिटल आय का 8.1% है। खास बात यह रही कि कंपनी के ऑन्कोलॉजी (कैंसर इलाज) बिज़नेस में सालाना 25% की तेज़ बढ़त दर्ज हुई। न्यूरोसाइंस सेगमेंट में भी 19% की ग्रोथ देखने को मिली। इसके अलावा रोबोटिक सर्जरी में जबरदस्त 72% की वृद्धि हुई, जबकि स्पाइन सर्जरी में भी 17% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो कंपनी की स्पेशलाइज्ड हेल्थ सर्विसेस की मजबूत मांग को दर्शाती है।

ब्रांड और हॉस्पिटल खरीदारी से होगा विस्तार

Fortis ने ‘Fortis’ ब्रांड के राइट्स ₹200 करोड़ में खरीदे हैं और जलंधर का Shrimann Super Speciality Hospital ₹462 करोड़ में अधिग्रहित किया है। इससे पंजाब में कंपनी की कुल क्षमता 1,000 बेड से ज़्यादा हो गई है। Manesar ग्रीनफील्ड हॉस्पिटल में अभी 90 बेड चालू हैं, और 120 और जोड़े जाएंगे।

Fortis का लक्ष्य हॉस्पिटल बिज़नेस में 14-15% की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ है, जिसमें ARPOB हर साल 5-6% बढ़ेगा। FY26 में कंपनी 200 बेसिस पॉइंट मार्जिन सुधार का लक्ष्य लेकर चल रही है। NCR और पंजाब जैसे क्लस्टर्स में एक्सपैंशन, ब्रांड स्ट्रेंथ, और एडवांस टेक्नोलॉजी में निवेश कंपनी को आगे और मजबूत बनाएंगे।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 8, 2025 | 2:21 PM IST

संबंधित पोस्ट