facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

अगस्त में ब्रेकआउट के संकेत! इन 6 Large, Mid और Smallcap स्टॉक्स में दिख रही है 22% तक की तेजी की तैयारी

DMart से लेकर GIC और NIACL तक, चार्ट्स पर तेजी के साफ संकेत… अगस्त में रिटर्न्स के मामले में इन स्टॉक्स में हो सकता है धमाका!

Last Updated- August 01, 2025 | 3:25 PM IST
stock market today

साल 2025 में शेयर बाजार में अब तक काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कभी तेजी तो कभी गिरावट के इस माहौल में निवेशक असमंजस में हैं। अगस्त की शुरुआत भी ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका की ओर से टैरिफ बढ़ाए गए हैं और कंपनियों की तिमाही कमाई कमजोर आई है। इन कारणों से बाजार पर दबाव बना हुआ है। लेकिन इसी उतार-चढ़ाव के बीच कुछ ऐसे शेयर हैं जो तकनीकी चार्ट्स पर मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं। ऐसे कुल 6 स्टॉक्स हैं जो अलग-अलग कैटेगरी – लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप – से आते हैं और आने वाले समय में इनमें तेजी की संभावना जताई जा रही है।

SEBI के नियमों के मुताबिक कंपनियों को उनके मार्केट कैप के आधार पर तीन हिस्सों में बांटा गया है। टॉप 100 कंपनियों को लार्ज कैप कहा जाता है। इसके बाद की 150 कंपनियां मिड कैप होती हैं और 251वें नंबर के बाद की कंपनियों को स्मॉल कैप माना जाता है। बाजार के जानकारों का मानना है कि इन 6 स्टॉक्स की चार्ट पर जो पोजिशन दिख रही है, वह आगे चलकर अच्छी तेजी का संकेत दे सकती है।

लार्ज कैप स्टॉक्स: DMart और L&T में दिख रही तेजी की संभावना

Avenue Supermarts (DMart)

मौजूदा भाव: ₹4,276

संभावित टारगेट: ₹5,200

अपसाइड की संभावना: 21.6%

सपोर्ट: ₹4,150; ₹4,100; ₹4,007

रेजिस्टेंस: ₹4,450; ₹4,550; ₹4,900

DMart का शेयर इस समय ₹4,276 के भाव पर ट्रेड कर रहा है। टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक इसमें ₹5,200 तक जाने की संभावना है, यानी लगभग 21.6% की तेजी की उम्मीद है। 30 जुलाई को DMart के शेयर में एक दिन में 8% से ज़्यादा की उछाल देखी गई थी, जो एक ब्रेकआउट सिग्नल था। अगर शेयर ₹4,007 के ऊपर बना रहता है, तो इसका ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा। वहीं ₹4,150 और ₹4,100 इसके शॉर्ट टर्म सपोर्ट हैं, जबकि ₹4,450, ₹4,550 और ₹4,900 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकते हैं।

Dmart stock chart

Larsen & Toubro (L&T)

मौजूदा भाव: ₹3,607

संभावित टारगेट: ₹4,056

अपसाइड की संभावना: 12.5%

सपोर्ट: ₹3,588; ₹3,525; ₹3,449

रेजिस्टेंस: ₹3,760; ₹3,870; ₹3,965

L&T के शेयर की मौजूदा कीमत ₹3,607 है और इसमें ₹4,056 तक जाने की संभावना है, यानी करीब 12.5% का अपसाइड। हाल ही में शेयर ने डेली चार्ट पर ब्रेकआउट दिया है। ₹3,449 इसके लिए मजबूत सपोर्ट स्तर है, और अगर शेयर इसके ऊपर बना रहता है तो इसमें तेजी बनी रह सकती है। ऊपर की ओर ₹3,760, ₹3,870 और ₹3,965 इसके लिए रेजिस्टेंस वाले स्तर हो सकते हैं।

Larsen stock chart

मिड कैप स्टॉक्स: GIC और Mphasis दिखा रहे हैं स्थिरता

General Insurance Corporation of India (GICRE)

मौजूदा भाव: ₹390

संभावित टारगेट: ₹450

अपसाइड की संभावना: 15.4%

सपोर्ट: ₹386; ₹361

रेजिस्टेंस: ₹395; ₹403; ₹425; ₹435

GICRE का शेयर ₹390 पर ट्रेड कर रहा है और इसमें ₹450 तक जाने की गुंजाइश है, यानी करीब 15.4% का अपसाइड। स्टॉक फरवरी 2025 से लगातार सात महीनों से अपने 20-मंथ मूविंग एवरेज ₹386 के पास सपोर्ट लेता नजर आ रहा है। अगर ये लेवल टूटता है तो अगला सपोर्ट ₹361 पर है। लेकिन अगर शेयर ₹395 से ऊपर बंद होता है तो इसमें ₹450 तक की रैली देखने को मिल सकती है। ₹403, ₹425 और ₹435 इसके इंटरमीडिएट रेजिस्टेंस होंगे।

Also Read | Q1 रिजल्ट्स के बाद दिग्गज Auto Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, BUY की दी सलाह; 17% रिटर्न का अनुमान

GIC stock chart

Mphasis

मौजूदा भाव: ₹2,772

संभावित टारगेट: ₹3,150

अपसाइड की संभावना: 13.6%

सपोर्ट: ₹2,673; ₹2,620

रेजिस्टेंस: ₹2,900; ₹3,030

Mphasis का स्टॉक इस समय ₹2,772 के भाव पर है और ₹3,150 तक की तेजी देखी जा सकती है, यानी लगभग 13.6% की बढ़त की संभावना है। ₹2,620 पर इसका 20-मंथ मूविंग एवरेज है जो एक मजबूत सपोर्ट का काम कर रहा है। इसके अलावा ₹2,673 का 200-डे मूविंग एवरेज भी सपोर्ट के रूप में काम करेगा। ऊपर की ओर ₹2,900 और ₹3,030 पर रुकावट आ सकती है।

Mphasis stock chart

स्मॉल कैप स्टॉक्स: GPIL और NIACL में भी दिख रही मजबूती

Godawari Power and Ispat (GPIL)

मौजूदा भाव: ₹193

संभावित टारगेट: ₹220

अपसाइड की संभावना: 14%

सपोर्ट: ₹190; ₹183

रेजिस्टेंस: ₹198; ₹205; ₹210

GPIL का शेयर ₹193 पर उपलब्ध है और इसमें ₹220 तक का टारगेट दिख रहा है, यानी करीब 14% का अपसाइड। अगर शेयर ₹183 से ऊपर बना रहता है, तो इसका ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा। ₹190 का स्तर इसके लिए नजदीकी सपोर्ट है, जबकि ₹198, ₹205 और ₹210 इसके लिए रेजिस्टेंस के स्तर हैं।

GPIL stock chart

New India Assurance Company (NIACL)

मौजूदा भाव: ₹195

संभावित टारगेट: ₹230

अपसाइड की संभावना: 18%

सपोर्ट: ₹186; ₹181; ₹177

रेजिस्टेंस: ₹201; ₹207; ₹220

NIACL के शेयर की कीमत अभी ₹195 है और इसमें ₹230 तक का टारगेट संभव है, यानी लगभग 18% की तेजी की संभावना है। ₹177 इसके लिए एक अहम सपोर्ट है, और इसके ऊपर बने रहना ज़रूरी है। ₹186 और ₹181 इसके लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट हैं। अगर शेयर ₹201–₹207 के रेजिस्टेंस जोन को पार करता है, तो इसमें ₹230 तक की रैली संभव है। ₹220 एक अहम रेजिस्टेंस पॉइंट होगा।

NIACL stock chart

First Published - August 1, 2025 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट