facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Cement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्ड

कंपनी ने 8 सितंबर से रिकॉर्ड डेट बढ़ाकर 9 सितंबर कर दी है। अगर आपके पास शेयर हैं, तो AGM में मंजूरी मिलने के बाद आपको मिलेगा 100% डिविडेंड।

Last Updated- September 08, 2025 | 9:42 AM IST
Dividends

बीएसई 500 कंपनी बिरला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड भुगतान की रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है। कंपनी ने प्रति शेयर ₹10 का डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड कंपनी के ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर पर 100% पेमेंट के बराबर है।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी के डायरेक्टर मंडल ने हाल ही में हुई बैठक (9 मई 2025) में ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की। यह डिविडेंड वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलने के बाद शेयरधारकों को दिया जाएगा। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास कंपनी के 1,000 शेयर हैं, तो आपको कुल ₹10,000 डिविडेंड मिलेगा।

यह भी पढ़ें: खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनी

रिकॉर्ड डेट में बदलाव

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट को 8 सितंबर 2025 (सोमवार) से बदलकर 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) कर दिया गया है। हालांकि, कट-ऑफ डेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह पहले की तरह 8 सितंबर 2025 ही रहेगी। कट-ऑफ डेट का इस्तेमाल AGM में वोटिंग के पात्र सदस्यों की पहचान करने के लिए होगा।

शेयर प्राइस में गिरावट

शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को दोपहर 12:40 बजे बीएसई पर बिरला कॉरपोरेशन का शेयर ₹1,278.00 पर ट्रेड कर रहा था, जो लगभग 1% या ₹15.70 की गिरावट है। इससे पहले स्टॉक ने ₹1,308.85 का इंट्राडे हाई भी बनाया था।

First Published - September 8, 2025 | 9:42 AM IST

संबंधित पोस्ट