बाजार

Shree Cement के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर! जानें इंटरिम डिविडेंड, Q2 नतीजे और रिकॉर्ड डेट कब है

Shree Cement के शेयरधारकों के लिए अहम अपडेट: बोर्ड मीटिंग, इंटरिम डिविडेंड और Q2 नतीजों की पूरी जानकारी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 06, 2025 | 9:24 AM IST

Shree Cement Dividend: सीमेंट और सीमेंट प्रोडक्ट बनाने वाली श्री सीमेंट लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपने शेयरधारकों को पहला इंटरिम डिविडेंड देने की योजना बनाई है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को होगी। इस मीटिंग में बोर्ड यह तय करेगा कि कितने रुपए का डिविडेंड दिया जाएगा और इसे किस तारीख को पेमेंट किया जाएगा।

कंपनी ने अभी तक इंटरिम डिविडेंड की राशि घोषित नहीं की है। यह राशि बोर्ड मीटिंग में तय की जाएगी। यानी बोर्ड मीटिंग के बाद ही पता चलेगा कि शेयरधारकों को कितने रुपए का डिविडेंड मिलेगा।

Shree Cement Dividend पाने के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

कंपनी ने यह भी तय किया है कि रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 (सोमवार) होगी। इस दिन तक जिनके नाम शेयरधारकों की लिस्ट में होंगे, वही डिविडेंड पाने के योग्य होंगे। इसका मतलब यह है कि अगर आप इस तारीख तक शेयर खरीदते हैं और आपके नाम रिकॉर्ड में हैं, तो आपको डिविडेंड मिलेगा।

श्री सीमेंट के इंटरिम डिविडेंड का पेमेंट कब होगा?

अभी कंपनी ने इंटरिम डिविडेंड का पेमेंट करने की सटीक तारीख नहीं बताई है। बोर्ड मीटिंग के बाद जैसे ही तारीख तय होगी, कंपनी इसे शेयरधारकों को बता देगी।

यह भी पढ़ें: 10 साल में 515% का रिटर्न! IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी देगी 200% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

श्री सीमेंट के Q2 FY2026 के नतीजे कब आएंगे?

श्री सीमेंट अपनी Q2 FY2026 की अनऑडिटेड नतीजे 28 अक्टूबर 2025 को घोषित करेगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि ट्रेडिंग विंडो 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेगी, यानी इस दौरान शेयरों की खरीद-बिक्री करने वाले लोग नतीजों के आधार पर ट्रेड नहीं कर सकते।

बीते शुक्रवार को श्री सीमेंट के शेयर 0.41% गिरकर 29,141.45 रुपये पर बंद हुए। इसके पहले का बंद भाव 29,262.10 रुपये था। इसका मतलब यह है कि शेयर में थोड़ी गिरावट आई है।

First Published : October 6, 2025 | 9:24 AM IST