भारतीय सीमेंट निर्माता कंपनी मैसूर सीमेंट्स पिछले सात सालों में सबसे अधिक मजबूती के साथ उभरी है।
कंपनी के शेयर बीएसई में करीब बारह फीसदी और एनएसई में 13 फीसदी से ज्यादा तेज होकर 34.70 रुपए पर पहुंच गए। बीएसई में इसके पचास लाख शेयरों का कारोबार हुआ जबकि इसका रोजाना का औसत कारोबार केवल 3,84,978 शेयरों का है।
दरअसल मैसूर सीमेंट की जर्मन पेरेन्ट कंपनी हिडेलबर्ग ने दो वर्ष पहले किए गए अपने ओपन ऑफर से संबंधित मुकदमा जीत लिया है। कंपनी ने मंगलवार को ओपन ऑफर लाने संबंधी मुकदमा जीता जिससे कि अब यह पब्लिक से 58 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीद सकेगी।
इससे पहले हिडेलबर्ग के लिए सेर्बी ने प्रति शेयर खरीद मूल्य 72.50 रुपये रखा था। इसके बाद हिडेलबर्ग सीमेंट ने सेक्योरिटीज और एपीलेट ट्रायब्युनल (एसएटी) में इस मामले को ले गई जिसके बाद एसएटी ने सेबी द्वारा हिडेलबर्ग के मैसूर सीमेंट के लिए ओपन ऑफर पर जारी दिशा-निर्देर्शों को खारिज कर दिया।