बाजार

3 से 7 मार्च के बीच Dividend, Bonus शेयर की होगी बौछार; ये कंपनियां करेंगी stock-split, जानें डिटेल्स

डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट: अगले हफ्ते बाजार में हलचल लाने वाले शेयर

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 28, 2025 | 5:31 PM IST

अगले हफ्ते, 3 मार्च 2025 से 7 मार्च 2025 के बीच शेयर बाजार में SBI लाइफ इंश्योरेंस, आयुष वेलनेस, कोस्टल कॉर्पोरेशन, मंगलम ग्लोबल एंटरप्राइज और आनंद राठी वेल्थ के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। इन कंपनियों ने डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट जैसी घोषणाएं की हैं, जिससे निवेशकों की नजरें इन शेयरों पर टिकी रहेंगी।

डिविडेंड देने वाले शेयर

आयुष वेलनेस और SBI लाइफ इंश्योरेंस ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड देने की घोषणा की है। आयुष वेलनेस का शेयर 3 मार्च 2025 को एक्स-डिविडेंड होगा, यानी इस तारीख के बाद जो भी निवेशक इस शेयर को खरीदेगा, उसे डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 0.01 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट भी 3 मार्च रखी गई है।

वहीं, SBI लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 7 मार्च 2025 को एक्स-डिविडेंड होगा। कंपनी के बोर्ड की मीटिंग का अनुमान लगाया जा रहा था, जिसमें अंतरिम डिविडेंड के भुगतान पर फैसला लिया जाना था। खबर लिखे जाने तक इसको लेकर अभी घोषणा नहीं की गी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 मार्च तय की गई है।

स्टॉक स्प्लिट की घोषणाएं

कोस्टल कॉर्पोरेशन और मंगलम ग्लोबल एंटरप्राइज अपने शेयरों का स्प्लिट करने जा रही हैं, जिससे इन कंपनियों के शेयरों की उपलब्धता बढ़ जाएगी और छोटे निवेशकों को इनमें निवेश करने का मौका मिलेगा। कोस्टल कॉर्पोरेशन अपने 1 शेयर (10 रुपये फेस वैल्यू) को 5 शेयरों में स्प्लिट कर रही है, जिससे हर नए शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये होगी। वहीं, मंगलम ग्लोबल एंटरप्राइज अपने 1 शेयर (2 रुपये फेस वैल्यू) को 2 शेयरों में विभाजित कर रही है, जिससे प्रत्येक नए शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी।

इन दोनों कंपनियों के शेयर 4 मार्च 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, यानी इस तारीख के बाद जो भी निवेशक इन शेयरों को खरीदेगा, उसे स्टॉक स्प्लिट का लाभ नहीं मिलेगा।

बोनस शेयर जारी करने वाली कंपनी

आनंद राठी वेल्थ ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि हर मौजूदा शेयरधारक को 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा। कंपनी 4,15,10,317 नए बोनस शेयर जारी करेगी, जिनकी फेस वैल्यू 5 रुपये होगी। आनंद राठी वेल्थ का शेयर 5 मार्च 2025 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा, जिसके बाद इस शेयर को खरीदने वाले नए निवेशकों को बोनस शेयर का लाभ नहीं मिलेगा।

एक्स-डेट का क्या मतलब होता है?

एक्स-डेट वह तारीख होती है, जब किसी शेयर की ट्रेडिंग इस तरह होती है कि नए खरीदार को डिविडेंड, बोनस, या अन्य कॉर्पोरेट लाभ नहीं मिलते। इसका मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक को डिविडेंड, बोनस या स्टॉक स्प्लिट का लाभ चाहिए, तो उसे एक्स-डेट से पहले उस कंपनी के शेयर खरीदने होंगे। कंपनियां अपने रिकॉर्ड में उन निवेशकों को शामिल करती हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड डेट तक शेयर खरीदे होते हैं और वही इन लाभों के पात्र होते हैं।

First Published : February 28, 2025 | 5:24 PM IST