अंतरराष्ट्रीय चिंताओं और राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते बाजार का सेंटिमेंट और बिगड़ गया है। अगले हफ्ते सरकार को विश्वास मत हासिल करना है।
हालांकि गुरुवार को निफ्टी पॉजिटिव खुल सकता है, गुरुवार को निफ्टी 3790 के अहम सपोर्ट स्तर से उबर कर 3816.70 अंकों पर बंद हुआ है। जुलाई वायदा बुधवार के 33 अंकों की तुलना में 13 अंक के डिस्काउंट पर बंद हुआ है जिससे लगता है कि गुरुवार की ओपनिंग पॉजिटिव होगी।
जुलाई वायदा का ओपन इंटरेस्ट 374 लाख शेयरों के वॉल्यूम के बावजूद 778,150 शेयरों से घटा है जिससे लगता है कि मंदड़िए शार्ट कवरिंग कर रहे हैं। शेयरों की गतिविधि देखें तो रैनबैक्सी 14.75 फीसदी चढ़कर बंद हुआ, पिछले दो सत्रों में यह 24 फीसदी नीचे आया था। रैनबैक्सी के जुलाई वायदा में कंपनी के प्रमोटरों के बयान के बाद करीब 11.1 शेयरों की शार्ट कवरिंग देखी गई।
रेणुका शुगर का जुलाई वायदा भाव भी 7.39 फीसदी सुधर गया और इसमें 14.3 लाख शेयरों की लांग पोजीशन देखी गई। इसमें सटोरियों की खरीदारी देखी गई क्योकि कंपनी की रेटिंग एल्काहोल की कीमतें 25 फीसदी बढ़ने और चीनी के दामों में इजाफे की उम्मीद में बढ़ा दी गई है। रियलिटी स्टॉक्स में गिरावट जारी रही और यूनीटेक, डीएलएफ और एचडीआईएल में ताजा शार्ट पोजीशन ली गईं।
एनालिस्टों का मानना है कि कर्ज की दरें बढ़ने से प्रॉपर्टी की मांग में कमी आने की वजह से इसमें अभी और गिरावट आ सकती है। बुधवार को ही क्रेडिट सुइस ने यूनीटेक और डीएलएफ की रेटिंग घटाई है। बीएसई का रियलिटी इंडेक्स भी बुधवार के कारोबार में काफी पिटा है, यूनीटेक का जुलाई वायदा भाव 9 फीसदी गिरा और इसमें 21.6 लाख शेयरों की शार्ट पोजीशन बनीं जबकि डीएलएफ में 584,800 शेयरों की शार्ट पोजीशन बनने से 7.50 फीसदी की गिरावट रही।