बाजार

CNG की बढ़ती डिमांड से Energy Stocks में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 3 टॉप खरीदने लायक स्टॉक्स

Motilal Oswal: EV सेक्टर की सुस्ती के बीच भारत में CNG गाड़ियों की मांग तेज़, मोतीलाल ओसवाल ने गुजरात गैस, महा‍नगर गैस और IGL को दी खरीद की सलाह

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 12, 2025 | 10:02 AM IST

Motilal Oswal: मोतीलाल ओसवाल ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि अब वो फिर से भारतीय सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन यानी CGD सेक्टर पर भरोसा जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में धीरे-धीरे बिक्री बढ़ रही है, मुनाफा बढ़ने की गुंजाइश है और अभी कंपनियों के शेयर सस्ते हैं। पहले यह डर था कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV) आने से CNG का बाजार घट जाएगा, लेकिन अब EV की बिक्री में जो सुस्ती आई है, उससे CNG कंपनियों को फिर से उम्मीद मिली है।

अमेरिका और यूरोप में EV की बिक्री थमी

दुनिया के कई बड़े देशों में EV की मांग अब उतनी नहीं रही जितनी कुछ साल पहले थी। अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में EV पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी और टैक्स छूट अब घटने लगी हैं। इसका सीधा असर गाड़ियों की बिक्री पर पड़ा है।

एक इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में EV की बिक्री 2024 में सिर्फ 10% बढ़ी है, जबकि पिछले साल यह 40% तक बढ़ी थी। अब माना जा रहा है कि 2030 तक अमेरिका में EV की हिस्सेदारी 40% नहीं बल्कि सिर्फ 20% रह जाएगी। यूरोप में भी कुछ ऐसा ही हाल है, वहां EV बिक्री अब लगभग स्थिर हो चुकी है।

चीन से सस्ते EV, लेकिन अब विरोध भी बढ़ा

EV की जो तेजी बची है, वो ज़्यादातर चीन की वजह से है। चीन आज दुनिया में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक्सपोर्ट कर रहा है। उसका हिस्सा करीब 40% है। यूरोप, एशिया और दूसरे देशों में चीनी गाड़ियों की बिक्री काफी हो रही है।

लेकिन अब अमेरिका, यूरोप और मैक्सिको जैसे देश चीन के इन सस्ते EV को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। वे या तो आयात शुल्क बढ़ा रहे हैं या फिर अपने यहां EV बनाना बढ़ा रहे हैं।

Also Read: Stocks to Watch Today: MCX, IEX से लेकर ऑयल स्टॉक्स तक: आज इन दिग्गज शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल

भारत में EV नहीं, CNG की हो रही है ज़्यादा मांग

भारत में CNG गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में CNG पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 35% बढ़ी है। टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों में CNG गाड़ियों का हिस्सा पहले 15-16% था, जो अब बढ़कर 18-25% तक पहुंच गया है।

EV की तुलना में CNG गाड़ियां ज्यादा सस्ती होती हैं। ज़्यादातर CNG गाड़ियों की कीमत ₹10 लाख से कम होती है। इस वजह से आम लोग इन्हें ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। आने वाले समय में CNG की हिस्सेदारी और बढ़ सकती है।

इन कंपनियों पर मोतीलाल ओसवाल की खरीदारी की सलाह

रिपोर्ट में कहा गया है कि EV भले ही चर्चा में हों, लेकिन भारत जैसे देश में CNG का भविष्य फिलहाल ज्यादा मज़बूत नजर आता है। इसीलिए मोतीलाल ओसवाल ने तीन बड़ी कंपनियों पर दोबारा BUY यानी खरीदने की सलाह दी है:

गुजरात गैस (Gujarat Gas)

महा‍नगर गैस लिमिटेड (MGL)

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)

इन कंपनियों की बिक्री और मुनाफा फिर से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा, इनका शेयर प्राइस भी अभी ज़्यादा महंगा नहीं है, जिससे निवेशकों को अच्छा मौका मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published : June 12, 2025 | 10:01 AM IST