Categories: बाजार

प्रदर्शन मापने के लिए एआईएफ को बेंचमार्क मिला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:24 PM IST

वैकल्पिक निवेश फंडों (एआईएफ) के लिए अब ऐसे बेंचमार्क होंगे जिनके तहत निवेशक प्रदर्शन का आकलन कर सकेंगे। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने इनकी पेशकश की घोषणा की। उसने एक बयान में कहा कि ये बेंचमार्क सभी तीनों एआईएफ श्रेणियों से जुड़े होंगे। एआईएफ अमीर निवेशकों के लिए अत्याधुनिक निवेश विकल्प हैं। इनमें न्यूनतम निवेश सीमा 1 करोड़ रुपये की है। मौजूदा समय में एआईएफ की तीन श्रेणियां हैं। पहली में वेंचर कैपिटल फंड और इन्फ्रास्टक्चर फंड शामिल हैं। दूसरी श्रेणी में निजी इक्विटी फंड शामिल हैं। तीसरी श्रेणी जटिल कारोबार रणनीतियों और जोखिम, जैसे हेज फंडों के इस्तेमाल से जुड़ी हुई है। चूकि इनमें से कई फंड बेनकदी प्रतिभूतियों या योजनाओं में निवेश करते हैं जिनमें व्यापक तौर पर कारोबार नहीं होता और रिटर्न का आकलन मुश्किल हो सकता है।

First Published : October 1, 2020 | 11:18 PM IST