बाजार

20% तक मिल सकता है रिटर्न! 5 दिग्गज Adani Stocks दौड़ लगाने को तैयार! चेक करें टेक्निकल चार्ट

अदाणी टोटल गैस, अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन ग्रुप के प्रमुख शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई।

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- May 05, 2025 | 8:48 PM IST

सोमवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई, इसके पीछे खबरें हैं कि गौतम अदाणी के सहयोगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकारियों से मिले थे ताकि अमेरिकी रिश्वतखोरी मामले को खत्म किया जा सके।अदाणी टोटल गैस, अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन ग्रुप के प्रमुख शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। वहीं, एफएमसीजी कंपनी अदाणी विल्मर के शेयर में 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

अदाणी ग्रुप के शेयरों का तकनीकी एनालिसिस

सोमवार को इन शेयरों ने पिछले 5 महीनों में सबसे बड़ी एक-दिन की बढ़ोतरी की और यह प्रमुख मूविंग एवरेज को पार करते हुए दिखाई दिए। अदाणी पोर्ट्स ने पहली बार 200-दिन के साधारण मूविंग एवरेज (SMA) को 1 नवंबर 2024 के बाद से पार किया। वहीं, अदाणी ग्रीन और अदाणी टोटल गैस ने क्रमशः 100-DMA को 7 और 5 महीनों के बाद पार किया।

अदाणी ग्रुप के प्रमुख शेयरों का एनालिसिस

1. अदाणी एंटरप्राइजेज

मौजूदा कीमत: ₹2,483

अपसाइड की संभावना: 11.8%

सपोर्ट: ₹2,300, ₹2,235

रेजिस्टेंस: ₹2,502, ₹2,650

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की, लेकिन यह अभी भी 100-वीकली मूविंग एवरेज ₹2,502 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। अगर शेयर ₹2,775 के ऊपर टिकते हैं, तो इसकी कीमत में और उछाल देखने को मिल सकता है। नीचे की ओर, ₹2,300 और ₹2,235 पर सपोर्ट हैं।  CLICK HERE FOR THE CHART

2. अदाणी पोर्ट्स

मौजूदा कीमत: ₹1,364

अपसाइड की संभावना: 13.6%

सपोर्ट: ₹1,325, ₹1,290

रेजिस्टेंस: ₹1,415, ₹1,485

अदाणी पोर्ट्स ₹1,325 के ऊपर टिकने पर अच्छे परिणाम दे सकता है। यदि शेयर ₹1,350 के ऊपर स्थिर रहते हैं, तो ₹1,550 तक की उछाल देखने को मिल सकती है। नीचे की ओर, ₹1,325 और ₹1,290 पर सपोर्ट हैं। CLICK HERE FOR THE CHART

3. अदाणी पावर

मौजूदा कीमत: ₹570

अपसाइड की संभावना: 15.8%

सपोर्ट: ₹520

रेजिस्टेंस: ₹575, ₹610

अदाणी पावर ₹575 और ₹610 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है। इन स्तरों के ऊपर ट्रेड करने पर शेयर ₹660 तक पहुंच सकता है। नीचे की ओर, ₹520 पर मजबूत सपोर्ट है। CLICK HERE FOR THE CHART

4. अदाणी ग्रीन

मौजूदा कीमत: ₹983

अपसाइड की संभावना: 14%

सपोर्ट: ₹967, ₹940, ₹930

रेजिस्टेंस: ₹1,060, ₹1,080

अदाणी ग्रीन के लिए ₹967 के ऊपर टिकने की आवश्यकता है ताकि यह ₹1,120 तक बढ़ सके। नीचे की ओर, ₹940 और ₹930 पर सपोर्ट हैं। CLICK HERE FOR THE CHART

5. अदाणी टोटल गैस

मौजूदा कीमत: ₹668

अपसाइड की संभावना: 19.8%

सपोर्ट: ₹636, ₹607

रेजिस्टेंस: ₹714, ₹740, ₹773

अदाणी टोटल गैस का शेयर ₹636 के ऊपर ट्रेड करने के बाद ₹714 तक जा सकता है। ₹740 और ₹773 पर रेजिस्टेंस मौजूद है, और नीचे की ओर, ₹607 पर सपोर्ट है। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published : May 5, 2025 | 8:47 PM IST