facebookmetapixel
Year Ender 2025: NFOs आए… लेकिन निवेशकों ने क्यों पीछे खींचे हाथ?Tata Steel पर नीदरलैंड्स में $1.4 अरब का मुकदमा दायर, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोपRevised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरी

RRB NTPC 2024: 11,558 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे शुरू

इस भर्ती अभियान का मकसद ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट पदों को भरना है।

Last Updated- September 02, 2024 | 6:42 PM IST
RRB Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड जल्द ही इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। आप इसके लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के जरिए कुल 11,558 पद भरे जाएंगे। CEN 05/2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से 13 अक्टूबर, 2024 तक चलेगी। वहीं, CEN 06/2024 के लिए आवेदन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर, 2024 तक होंगे।

RRB NTPC भर्ती 2024:

इस भर्ती अभियान का मकसद ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट पदों को भरना है। इसमें चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट जैसे पद शामिल हैं। इसके अलावा, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन्स क्लर्क के पद भी भरे जाएंगे।

RRB NTPC आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
वहां अपना खाता बनाएं।
खाते के बनने के बाद, मोबाइल नंबर/ईमेल और पासवर्ड से साइन इन करें।
आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें। ध्यान रहे कि एक उम्मीदवार केवल एक RRB के लिए ही आवेदन कर सकता है।

RRB NTPC के लिए योग्यता:

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को पद के अनुसार ग्रेजुएट या 12वीं पास होना जरूरी है।

RRB NTPC आयु सीमा:

ग्रेजुएट पदों के लिए उम्र 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि अंडरग्रेजुएट पदों के लिए उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

RRB NTPC आवेदन शुल्क 2024:

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जिसमें से 400 रुपये CBT परीक्षा में शामिल होने पर वापस कर दिए जाएंगे। SC, ST, पूर्व सैनिक, PwBD, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए यह शुल्क 250 रुपये है, जिसे बैंक शुल्क काटकर वापस कर दिया जाएगा।

First Published - September 2, 2024 | 6:35 PM IST

संबंधित पोस्ट