facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

बॉक्स ऑफिस की दौड़ में Oppenheimer से पिछड़े रॉकी-रानी

21 जुलाई को भारतीय ​थिएटरों में आई Oppenheimer ने पहले दिन ही 14 करोड़ रुपये कमाए थे और शुरुआती तीन दिन में उसकी कमाई 49.50 करोड़ रुपये हो गई थी।

Last Updated- August 01, 2023 | 11:25 PM IST
Oppenheimer blazes at the box office, leaving Johar's Rocky behind

करण जौहर को बॉक्स ऑफिस का जादूगर कहा जाता है, मगर छह साल बाद उनके निर्देशन में आई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फीकी साबित हुई है। पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपनहाइमर’ (Oppenheimer) से पिछड़ती दिख रही है।

21 जुलाई को भारतीय ​थिएटरों में आई ओपनहाइमर ने पहले दिन ही 14 करोड़ रुपये कमाए थे और शुरुआती तीन दिन में उसकी कमाई 49.50 करोड़ रुपये हो गई थी। 90 करोड़ रुपये कमाकर अब यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है।

जौहर की रॉकी और रानी का चर्चा तो बहुत हो रहा था, लेकिन 150 से 180 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म पहले दिन 11 करोड़ रुपये कमा पाई। रविवार तक इस फिल्म की कमाई 46.15 करोड़ रुपये थी और सोमवार को इसकी टिकट बिक्री पहले दिन के मुकाबले 30 फीसदी कम हो गई।

Also read: Gold Demand in India: भारत में जून तिमाही में सोने की मांग 7 फीसदी घटी – WGC

पीवीआर के प्रमुख (कारोबारी योजना रणनीति) और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, ‘यह हमारे लिए अचरज बात है कि ओपनहाइमर ने रॉकी और रानी से बेहतर कमाई की है, जबकि इसे केवल हिंदी में डब किया गया था। किसी भी क्षेत्रीय भाषा में इसे रिलीज नहीं किया गया।’

उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि खासकर ओपनहाइमर का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और आईमैक्स पर खास तौर पर यह दम दिखाएगी। अगले 3 से 4 हफ्ते तक यह अच्छी कमाई करती रहेगी। रॉकी हमारी उम्मीदों पर खरी उतरी है मगर ओपनहाइमर ने हमारी उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है।’

ज्ञानचंदानी ने कहा कि आईमैक्स कैमरे पर शूट की गई ओपनहाइमर 22 से ज्यादा आईमैक्स ​थिएटरों में दिखाई जा रही है और उन थिएटरों में टिकट भी खासे महंगे हैं। अनुमान है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई में इन टिकटों का करीब 20 फीसदी योगदान है।

फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा का कहना है कि दोनों फिल्मों की विषयवस्तु के कारण प्रदर्शन में इतना अंतर दिख रहा है। उन्होंने कहा, ‘सीधी सी बात है कि ओपनहाइमर की विषयवस्तु काफी बेहतर है। रॉकी और रानी अच्छी फिल्म है मगर उसकी विषयवस्तु या कहानी और प्रस्तुति में ऐसा कुछ नहीं है, जिसे देखने के लिए दर्शक महंगे टिकट खरीदने को तैयार हों। उसमें कुछ नया भी नहीं है।’

Also read: Hero Motocorp: I-T डिपार्टमेंट के बाद अब ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पवन मुंजाल घेरे में

रॉकी और रानी ऐसी फिल्म है, जिसे लोग हफ्ते के अंत में छुट्टी के दिन देखने आएंगे। इसीलिए शनिवार, रविवार को इसकी कमाई बढ़ेगी मगर कामकाजी दिनों में यह सुस्त पड़ जाएगी। उधर ओपनहाइमर को पूरे हफ्ते अच्छी तादाद में दर्शक मिल रहे हैं। नाहटा ने उम्मीद जताई कि ओपनहाइमर इस सप्ताहांत तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर लेगी।

जौहर की फिल्म हिंदी में है, इसलिए उसे अ​धिक ​थिएटरों में प्रद​र्शित किया गया है। नाहटा को लगता है अधिक पर्दों के कारण यह फिल्म 110 से 115 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। इस सप्ताह कोई अन्य बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। इससे भी रॉकी और रानी को मदद मिलेगी।

First Published - August 1, 2023 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट