facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

पीएम इंटर्नशिप के लिए पहला सुविधा केंद्र कोलकाता में शुरू

पीएमआईएस के लिए सुविधा केंद्र खुलने से इच्छुक इंटर्न को आवेदन संबंधी जानकारी और उससे जुड़ी जानकारियां हासिल करने में मदद मिलेगी।

Last Updated- May 01, 2025 | 11:33 PM IST
Application for Prime Minister Internship Scheme has started, so many lakh youth will get the opportunity, apply like this प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुरू, इतने लाख युवाओं को मिलेगा मौका, ऐसे करें अप्लाई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि नियामकीय व्यवस्था न सिर्फ बेहतर प्रशासन को सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि इससे उद्यमों की सक्षमता, औपचारीकरण में वृद्धि के साथ व्यवस्था में भरोसा बढ़ता है।

कोलकाता में कॉरपोरेट भवन के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए सीतारमण ने कहा कि सरकार विकास में निजी क्षेत्र को एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में देखती है। इसी कॉरपोरेट भवन में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) के लिए पहला सुविधा केंद्र होगा।

वित्त एवं कंपनी मामलों की मंत्री सीतारमण ने कहा,  ‘व्यापार संबंधी नियमों, उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने, कॉरपोरेट प्रशासन में जवाबदेही और पारदर्शिता को प्रोत्साहित करने वाले संस्थानों को मजबूती प्रदान करने और नवोन्मेष और कौशल विकास की संस्कृति को समर्थन देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’

वित्त मंत्री ने कहा कि कारोबार सुगमता, भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने के सरकार के दृष्टिकोण का एक प्रमुख घटक है। उन्होंने कहा, ‘तेजी से बदल रहे वैश्विक नीति परिदृश्य के  इस दौर में अनेक अनिश्चितताएं हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि आर्थिक लचीलापन बनाने का सबसे प्रभावी मार्ग घरेलू दक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता का निर्माण करना है।’

कॉरपोरेट भवन में एमसीए के विभिन्न कार्यालय होंगे, जिसमें क्षेत्रीय निदेशालय (पूर्व), कंपनी पंजीयक, परिसमापक कार्यालय, गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय, एनसीएलटी (कोलकाता शाखा) और ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवाला बोर्ड एक ही छत के नीचे होंगे।

पीएमआईएस के लिए सुविधा केंद्र खुलने से इच्छुक इंटर्न को आवेदन संबंधी जानकारी और उससे जुड़ी जानकारियां हासिल करने में मदद मिलेगी।

यह केंद्र पात्र उम्मीदवारों के लिए पीएमआईएस पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही पेशेवर करियर परामर्श और मार्गदर्शन भी इस केंद्र पर मिल सकेगा।  यह उम्मीदवारों की योग्यता और रुचियों के मुताबिक उपयुक्त इंटर्नशिप के अवसरों की जानकारकी देगा। वित्त मंत्री ने कहा कि यह केंद्र आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से पेशेवर अवसरों के बारे में जागरूकता का प्रसार करेगा।

First Published - May 1, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट