facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

सलमान खान ने मुंबई में बेचा लग्जरी अपार्टमेंट, जानिए कितनी कीमत में हुआ सौदा

बांद्रा पश्चिम को मुंबई के सबसे स्थापित और उच्च-मूल्य वाले रियल एस्टेट बाजारों में से एक माना जाता है, जो प्रीमियम आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों का एक अहम ठिकाना है।

Last Updated- July 16, 2025 | 4:34 PM IST
Salman Khan

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मुंबई में अपना एक अपार्टमेंट बेच दिया है। इस बात की जानकारी रियल एस्टेट मार्केटप्लेस squareyards.com द्वारा महानिरीक्षक पंजीकरण (IGR) की वेबसाइट https://igrmaharashtra.gov.in पर समीक्षा किए गए संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के हवाले से दी गई है। सलमान खान द्वारा बेचे गए इस अपार्टमेंट का लेन देन इसी महीने पंजीकृत हुआ और उनका यह अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा पश्चिम में था।

Also Read: नेपाल घूमने की कर रहे प्लानिंग? अब दिल्ली से मिलेंगी सीधी लग्जरी बसें

बांद्रा पश्चिम को मुंबई के सबसे स्थापित और उच्च-मूल्य वाले रियल एस्टेट बाजारों में से एक माना जाता है, जो प्रीमियम आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों का एक अहम ठिकाना है। इस इलाके हेरिटेज बंगले भी हैं। अंतिम उपयोगकर्ताओं और निवेशकों दोनों को आकर्षित करता है। यह इलाका वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, बांद्रा रेलवे स्टेशन और आगामी मेट्रो लाइनों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। साथ ही यह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी), लोअर परेल और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसे प्रमुख व्यावसायिक जिलों के निकट है।

सलमान खान ने कितने में और कितना बड़ा अपार्टमेंट बेचा?

स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए आईजीआर के संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार सलमान खान द्वारा बेचा गया अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके के शिव अस्थान हाइट्स ( Shiv Asthan Heights ) में स्थित है। इसका निर्मित क्षेत्रफल 122.45 वर्ग मीटर (लगभग 1,318 वर्ग फुट) है। इस सौदे में तीन कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। सलमान खान ने इस अपार्टमेंट को 5.35 करोड़ रुपये में बेचा है। इस लेनदेन में 32.01 लाख रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क शामिल है।

कौन हैं सलमान खान?

सलमान खान एक भारतीय अभिनेता और निर्माता हैं जो 1990 के दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने सुल्तान (2018), भारत (2020) और सिकंदर (2025) सहित कई मशहूर फिल्मों में काम किया है और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले ट्यूबलाइट (2017) जैसी कई फिल्मों का निर्माण भी किया है। वह बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं और विभिन्न धर्मार्थ कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देते हैं। सलमान खान बॉलीवुड के प्रमुख मशहूर अभिनेताओं में शुमार है।

First Published - July 16, 2025 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट