facebookmetapixel
अरावली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: पर्यावरण संरक्षण के नजरिये पर पुनर्विचार का मौकाबैंक रिकवरी पर सरकार का फोकस बढ़ा, वसूली में तेजी लाने के लिए तंत्र को किया जा रहा मजबूतरहने योग्य शहरों के लिए डिजाइन को नागरिक कौशल बनाना क्यों जरूरी है?बैंकिंग सेक्टर में बदलाव! RBI ने कहा: पांच वर्षों में पहली बार सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की बढ़ी संख्याइलेक्ट्रिक मोबिलिटी को रफ्तार: 6000 ई-बसों की निविदा जल्द होगी जारी, PM ई-ड्राइव को मिलेगा बूस्टबड़े बदलावों और आर्थिक झटकों का साल: कैसे 2025 ने वैश्विक आर्थिक व्यवस्था की पुरानी नींव हिला दीपश्चिमी प्रतिबंधों की मार: रूस से कच्चे तेल का आयात तीन साल के निचले स्तर पर, सप्लाई में बड़ी गिरावटGold Outlook 2026: ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की चमक बरकरार, 2026 में भी तेजी का समर्थन करेंगे फंडामेंटल्सरिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में मकान खरीदने या बनाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्जबॉन्ड की बढ़त थमी, ब्याज दरों के खेल में कंपनियों की बैंकों की ओर दमदार वापसी

CBSE Board 10th, 12th Results 2023: कब जारी होंगे रिजल्ट? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Last Updated- April 25, 2023 | 12:06 PM IST
CBSE Result

सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट के लिए रिजल्ट से जुड़ी एक जरूरी सूचना है । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट (CBSE Class 10th and Class 12th Results) के नतीजे घोषित करने की तारीख और समय को लेकर घोषणा कर सकता है। ऐसे में बोर्ड के स्टूडेंट्स से निवेदन है कि अपनी नजर ऑफिशियल साइट पर रखें।

रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड अभी इवेलुएशन प्रोसेस में व्यस्त है, जिसके कारण अभी रिज्लट आने में ठोड़ा समय लग सकता है। बोर्ड जैसे ही मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर देगा वैसे ही छात्रों के अंकों को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड मई के पहले सप्ताह में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के नतीजे घोषित कर सकता है। हालांकि, अभी बोर्ड के छात्रों से निवेदन है कि आधिकारिक सूचना के लिए CBSE की ऑफिशियल साइट पर ही नजर रखें।

रिजल्ट जारी होते ही 10वीं 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresult.nic.in या results.cbse.nic.in पर देख सकेंगे।

बता दें कि इस साल बोर्ड की परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

कक्षा 10वीं के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हुए थे और 21 मार्च तक खत्म हुए थे । वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी ।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए 38 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें कक्षा 10वीं के कुल 21 लाख 8 हजार छात्र शामिल थे। वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

छात्रों को ध्यान दिला दें कि बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए उन्हें प्रैक्टिकल व थ्योरी में अलग-अलग पास होना जरूरी है। साथ ही प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अगर किसी छात्र के एक या दो सब्जेक्ट में मार्क्स कम रह जाते हैं, तो वह बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। लेकिन अगर किसी छात्र के कंपार्टमेंट एग्जाम में भी न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं, तो उसे फेल माना जाएगा।

रिजल्ट से जुड़ी आधिकारिक सूचना के लिए छात्रों से अनुरोध है के वह CBSE की ऑफिशियल साइट ही देखे या केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ट्वीटर अकाउंट पर से भी अपडेट ले सकते हैं।

First Published - April 25, 2023 | 12:04 PM IST

संबंधित पोस्ट