facebookmetapixel
एक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूती

बॉक्स ऑफिस के पहले दिन अजय की ‘सिंघम अगेन’ ने ‘भूल भुलैया 3’ को दी मात

पहले दिन की कमाई में अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' ने कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' को पीछे छोड़ा, बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की जोरदार टक्कर

Last Updated- November 01, 2024 | 8:51 PM IST
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 day 1

त्यौहारों के मौसम में बॉक्स ऑफिस पर इस बार दो बड़ी फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की जोरदार टक्कर हो रही है। कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की पुलिस ड्रामा ‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन शानदार शुरुआत की है और दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसमें अजय देवगन के साथ अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। वहीं, सलमान खान भी इस फिल्म में एक खास भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह था, जो पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में साफ झलकता है।

दूसरी ओर, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म भी अपनी हॉरर और कॉमेडी के दिलचस्प मिश्रण से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन 27.06 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि ‘भूल भुलैया 3’ ने 21.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, सुबह के शो में ‘भूल भुलैया 3’ की ऑक्यूपेंसी ज्यादा देखी गई थी, लेकिन दिन के आगे बढ़ने के साथ ‘सिंघम अगेन’ ने बढ़त बना ली।

फिल्मी जानकारों का मानना है कि ‘सिंघम अगेन’ की मल्टी-स्टारर कास्ट और रोहित शेट्टी के निर्देशन का जादू दर्शकों पर असर डाल रहा है और आने वाले दिनों में इसकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, ‘भूल भुलैया 3’ भी अपनी अलग शैली के कारण दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है।

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

ट्रेड वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ ने थिएटर में रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में लगभग समान प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर भी लगभग बराबर प्रदर्शन करने की संभावना जताई जा रही है।

राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन की बात करें तो ‘भूल भुलैया 3’ ने करीब 2.23 लाख टिकट बेचकर लगभग 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर पूरे भारत में एडवांस बुकिंग को देखें तो इसकी कुल एडवांस बुकिंग कलेक्शन करीब 13 करोड़ रुपये तक पहुंचती है।

वहीं, ‘सिंघम अगेन’ ने 2.26 लाख टिकट बेचकर 7.14 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कलेक्शन हासिल की है। ऑल इंडिया बुकिंग के हिसाब से इसका कलेक्शन लगभग 12.50 करोड़ रुपये है। ‘भूल भुलैया 3’ को ‘सिंघम अगेन’ पर मामूली बढ़त इसलिए मिली है क्योंकि इसकी एडवांस बुकिंग राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन के बाहर ज्यादा दिनों तक खुली रही।

पहले दिन की कमाई को देखते हुए कहा जा रहा है कि दर्शक अपील की वजह से ‘सिंघम अगेन’ जल्द ही ‘भूल भुलैया 3’ को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ सकती है।

First Published - November 1, 2024 | 8:51 PM IST

संबंधित पोस्ट