कानून

Delhi excise policy scam case: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, अदालत ने ‘AAP’ नेता को 17 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा

Published by
भाषा
Last Updated- March 10, 2023 | 6:05 PM IST

आबकारी ‘घोटाला’ मामले में दिल्ली की अदालत ने ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया है। ED ने सिसोदिया से गहन पूछताछ के लिए 10 दिन की हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।

ED ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने ED और सिसोदिया के वकीलों की दलीलें सुनीं।

‘राउज एवेन्यू’ अदालत परिसर के भीतर और बाहर सुरक्षा बल की भारी तैनाती की गई।

संघीय धनशोधन रोधी जांच एजेंसी के वकील ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने ‘घोटाले’ के बारे में गलत बयान दिया और वह आरोपियों की कार्यप्रणाली का पता लगाना चाहते है और अन्य आरोपियों के साथ उनका आमना-सामना करना चाहते है।

ED के वकील जोहेब हुसैन ने एक विशेष अदालत के समक्ष यह भी दावा किया कि सिसोदिया ने अपने फोन को नष्ट कर दिया, जो जांच में एक महत्वपूर्ण सबूत है। ED के दावों पर सिसोदिया की ओर से पेश वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं दयान कृष्णन, मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि आबकारी नीति उपराज्यपाल द्वारा मंजूर की गई थी जिन्होंने इसकी जांच की होगी।

सिसोदिया की हिरासत के लिए ED की याचिका का विरोध करते हुए उनके वकीलों ने कहा था कि नीति बनाना कार्यपालिका का काम है, जिसे कई चरण से गुजरना पड़ता है।

आम आदमी पार्टी (आप) नेता के वकील ने अदालत से कहा, ‘‘ED धन शोधन मामले में नीति निर्माण की जांच कैसे कर सकता है।’’

वकील ने कहा, ‘‘ED को मेरे मुवक्किल के पास से एक पैसा भी नहीं मिला है..मामला पूरी तरह से अफवाह पर आधारित है।’’

‘आप’ के समर्थकों ने अदालत परिसर के बाहर धरना दिया और सिसोदिया के समर्थन में नारे लगाए, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।

सिसोदिया को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली की आबकारी नीति (जिसे अब वापस ले लिया गया है) में कथित अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED ने इसी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ की और गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

First Published : March 10, 2023 | 5:28 PM IST