Categories: कानून

आईसीएफआई: विदेश में झंडे गाड़ने की तैयारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:06 AM IST

आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल (आईबीएस) अब विदेशों में भी प्रबंधन शिक्षा केंद्र खोलने की तैयारी में है।


आईबीएस के देश भर में 16 कैंपस हैं और अब वह विदेशों में 5 कैंपस खोलने की योजना बना रहा है।

अहमदाबाद स्थित आईबीएस के निदेशक पी बाला भास्करन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमारी योजना अगले साल तक विदेशों में प्रबंधन केंद्र खोलने की है।

इनमें से एक लंदन के पास होगा, दूसरा स्विट्जरलैंड में जिनेवा के करीब, तीसरा यूएई में दुबई के पास और बाकी दो सिंगापुर और एडीलेड में होंगे।’

इन केंद्रो पर पढ़ाई जून, जुलाई या फिर अगस्त से शुरू होगी। पाठयक्रम शुरू होने का समय इस बात पर करेगा कि स्थानीय इलाकों में प्रवेश प्रक्रिया के लिये कौन सा समय सबसे उपयुक्त है।

प्रबंधन पाठयक्रमों को डिजाइन करते वक्त इस बात का खास खयाल रखा गया है कि ये जिन देशों में शुरू किए जाएंगे, वे वहां की स्थानीय जरूरतों के अनुरूप हों।

मौजूदा माहौल भले ही नौकरी के लिहाज से बहुत उपयुक्त नहीं है पर भास्करन का मानना है, ‘अंतरराष्ट्रीय आर्थिक हालात फिलहाल तो बहुत उपयुक्त नहीं हैं। पर जिन छात्रों का दाखिला अभी होगा वे 2011 में अपना कोर्स पूरा करेंगे। हमें उम्मीद है कि तब तक आर्थिक हालात सुधर चुके होंगे।’

इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड फाइनैंशियल एनालिस्ट ऑफ इंडिया (आईसीएफएआई), आईबीएस का गठन 1995 में हुआ था।

First Published : November 30, 2008 | 11:45 PM IST