Categories: कानून

चीन से आने वाली दवा पर लगेगा एंटी डंपिंग ड्यूटी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:30 PM IST

वाणिज्य मंत्रालय ने घरेलू फार्मा कंपनियों को राहत देने के लिए चीन में बनने वाली दवा ऑफ्लॉक्सासिन पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है। भारतीय फार्मा कंपनी आरती ड्रग्स की अर्जी पर डीटीटीआर ने इस जांच को पूरा किया है और आयात पर 5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। 
भारतीय कंपनी आरती ड्रग्स भी इस दवा का उत्पादन करती है।  इसके अलावा कुछ एमएसएमई भी इस प्रोडक्ट का उत्पादन करते हैं। इनका दावा है कि भारतीय फार्मा बाजार में देश की जरूरत पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमता है साथ ही ये दवा देश में ही बेहतर क्वालिटी और कम कीमत में भी उपलब्ध है।
फार्मा कंपनी की अर्जी पर जांच करने पर व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने पाया कि चीन से इस दवा को भारत में डंपिंग मूल्य पर भेजा जाता है। जिससे घरेलू फार्मा उद्योग प्रभावित होता है। 

चीन से आने वाली से दवा ओफ्लोक्सासिन, एक एंटीबायोटिक है जिसका इस्तेमाल आंखों, स्किन, प्रोस्टेट आदि के इलाज में होता है।

First Published : August 19, 2022 | 12:32 PM IST