राज्यों को मिली ब्लैक फंगस की दवा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:41 AM IST

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा कि सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय संस्थानों को ब्लैक फंगस संक्रमण के इलाज में काम आने वाली दवाई लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 1,06,300 शीशियां आवंटित की है। इस दवाई का इस्तेमाल म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज के लिए किया जाता है। रसायन और उर्वरक मंत्री गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘लिपोसोमल एंफोटेरिसिन बी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए, आज सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय संस्थानों को दवा की अतिरिक्त 1,06,300 शीशियां आवंटित की गई हैं।’   

First Published : June 14, 2021 | 11:40 PM IST