वर्ष 2020 की पहली छमाही में सौर क्षेत्र में कुल कॉरपोरेट फंडिंग पिछले साल के 6 अरब डॉलर के मुकाबले 25 प्रतिशत घटकर 4.5 अरब डॉलर रह गई। हालांकि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संदर्भ में स्थिति और खराब हो सकती है। फंडिंग में उद्यम पूंजी फंडिंग, सार्वजनिक बिक्री और ऋण का वित्त पोषण शामिल है।
पहली छमाही में स्वच्छ ऊर्जा, तेल एवं गैस कंपनियां सौर परिसंपत्तियों की प्रमुख खरीदार थीं और इस अवधि के दौरान अधिग्रहणों में उनका 45 प्रतिशत या करीब 6.5 गीगावॉट का योगदान था।
मरकॉम कैपिटल गु्रप के मुख्य कार्याधिकारी राज प्रभु ने कहा, ‘वर्ष की पहली छमाही में वित्तीय गतिविधि से जमीनी वास्तविकताओं का पता चलता है। भले ही सोलर कंपनियों के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया, और कॉरपोरेट फंडिंग कई प्रतिभूति सौदों, वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं और सौर गतिविधियों में नरमी को देखते हुए कुछ हद तक बेहतर रही। परियोजना अधिग्रहण गतिविधि में नरमी आई। इस गतिविधि को सौर क्षेत्र की सेहत का संकेतक माना जाता है। कुल मिलाकर, मौजूदा हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थिति और बदतर हो सकती है।’
मरकॉम कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2020 की पहली छमाही में सौर क्षेत्र में वैश्विक उद्यम पूंजी, निजी इक्विटी, और कॉरपोरेट उद्यम पूंजी 74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21 करोड़ डॉलर पर रही, जबकि वर्ष 2019 की पहली छमाही में 79.9 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई गई थी।
वर्ष 2020 की पहली छमाही में ऋण वित्त पोषण गतिविधि (15 सौदों में 3.6 अरब डॉलर) 16 प्रतिशत कम रही, जबकि वर्ष 2019 की पहली छमाही के दौरान 27 सौदों में 4.2 अरब डॉलर जुटाए गए थे। 2020 की पहली छमाही में 1.06 अरब डॉलर मूल्य के चार सौर प्रतिभूतिकरण सौदे हुए। कुल मिलाकर, 2013 के अब तक प्रतिभूतिकरण सौदों के जरिये 6.3 अरब डॉलर की रकम जुटाई गई है।
पहली छमाही में सौर परियोजना अधिग्रहण गतिविधि में तेजी आई और यह पिछले साल की समान अवधि के 11.6 गीगावॉट की तुलना में 14.7 गीगावॉट रही। 2020 की दूसरी तिमाही में सिर्फ करीब 3 गीगावॉट की सौर परियोजनाएं खरीदी गईं जबकि 2019 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 5.7 गीगावॉट था।
2020 की पहली छमाही में सौर परिसंपत्तियां खरीदने के मामले में तेल एवं गैस कंपनियां आगे रहीं और कुल अधिग्रहण में उनका योगदान करीब 6.5 गीगावॉट (45 प्रतिशत) रहा, जिसके बाद निवेश कंपनियों (41 प्रतिशत) का स्थान रहा।
पहली छमाही में बड़े आकार का सौर परियोजना निवेश 69 परियोजनाओं में 7.5 अरब डॉलर रहा, जो 2019 की पहली छमाही में 76 परियोजनाओं में 9 अरब डॉलर था।
2020 की पहली छमाही में 25 सौर विलय एवं अधिग्रहण सौदे हुए, जबकि 2019 की पहली छमाही में 37 सौदे हुए थे। 2020 की दूसरी तिमाही में सौर परियोजना अधिग्रहण के 36 बड़े सौदे हुए, जबकि 2020 की पहली तिमाही में यह संख्या 56 थी। 2020 की दूसरी तिमाही में 2.8 गीगावॉट की सौर परियोजनाओं का अधिग्रहण हुआ जबकि 2019 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 5.7 गीगावॉट था।