महामारी कोष के गठन की सिफारिश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:48 AM IST

बीमा नियामक द्वारा वैश्विक महामारी सामूहिक लाभ कोष  (पैनडेमिक पूल) बनाने की जरूरत एवं तार्किकता की जांच करने के लिए गठित कार्यसमूह ने भारतीय महामारी जोखिम पूल के गठन की सिफारिश की है।

कार्यसमूह ने इसे सार्वजनिक निजी व सरकारक की साझेदारी से इसके गठन की बात कही है, क्योंकि महामारी के कारण हुई क्षति का आकार बहुत बड़ा है और यह जनता या निजी कंपनियो या सरकार की अकेले की क्षमता में नहीं है। समिति ने प्रतिक्रिया देने वाले तमाम लोगों के फीडबैक के आधार पर यह अनुभव किया कि कम आमदनी वाले समूह और एमएसएमई क्षेत्र को पहली प्राथमिकता पर रखने व इस पूल का लाभार्थी बनाने की जरूरत है।

First Published : September 18, 2020 | 1:02 AM IST