दिल्ली के लिए 10,000 करोड़ की योजना को मोंटेक की हरी झंडी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:45 PM IST

योजना आयोग ने आगामी वित्त वर्र्ष के दौरान दिल्ली के लिए 10,000 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना की सिफारिश की है।


आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सरकार से कहा है कि वह यमुना स्वच्छता कार्ययोजना पर ज्यादा जोर दें।


 उन्होंने  कहा कि हमने दिल्ली के लिए 2008-09 के दौरान 10,000 करोड़ रुपये के योजना आकार की सिफारिश की है।मौजूदा योजना राशि से यह 1000 करोड़ रूपए अधिक है।


शीला और उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों से मुलाकात के बाद अहलूवालिया ने कहा कि राज्य सरकार को स्वच्छता व्यवस्था सुधारने पर अधिक ध्यान देना होगा। साथ ही उसे दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते करने होंगे। बुनियादी ढांचा विकास और सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं पर अधिक ध्यान देना होगा।

First Published : March 19, 2008 | 10:22 PM IST