लखनऊ हवाईअड्डा अगले हफ्ते से अदाणी के पास

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:18 PM IST

अदाणी समूह मंगलूरु, लखनऊ और अहमदाबाद हवाई अड्डों के परिचालन, प्रबंधन एवं विकास का काम एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआई) से क्रमश: 31 अक्टूबर, 2 नवंबर और 11 नवंबर से अपने हाथों में लेने जा रहा है। एएआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि उड्डयन मंत्रालय ने इन तीन हवाईअड्डों के लिए अदाणी समूह के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। अब अदाणी समूह इन 3 हवाईअड्डों पर सीमा शुल्क, आव्रजन और सुरक्षा जैसी सेवाएं मुहैया कराएगा।  केंद्र सरकार ने 6 प्रमुख हवाईअड्डों- लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलूरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी का निजीकरण फरवरी 2019 में किया था। प्रतिस्पर्धी बोली की प्रक्रिया के बाद अदाणी इंटरप्राइजेज को इन सभी हवाईअड्डों को चलाने का अधिकार मिला था।

First Published : October 23, 2020 | 12:30 AM IST