facebookmetapixel
IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुई

Kia India को बिक्री में 10% इजाफे की उम्मीद, प्रीमियम गाड़ियों और EV पर रहेगा जोर

KIA ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet के नए संस्करण से आज पर्दा हटाया। नई सॉनेट में डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन एक बार फिर दिया गया है।

Last Updated- December 14, 2023 | 10:21 PM IST
KIA Sonet

कोरियाई कार कंपनी किया (Kia India) भारत में अगले साल बिक्री में कम से कम 10 फीसदी इजाफे की उम्मीद कर रही है मगर इसके लिए बेहद किफायती सेगमेंट में कार लाने की उसकी कोई योजना नहीं है।

10 लाख रुपये से कम कीमत में कई हैचबैक और सिडैन भारतीय बाजार में हैं मगर कंपनी इन सेगमेंट में उतरने के लिए तैयार नहीं है। उसका जोर प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर ही रहेगा।

किया इंडिया के नैशनल हेड (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बराड़ ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा कि कैलेंडर वर्ष 2023 में कंपनी को 2.25 लाख वाहन बिकने की उम्मीद है। इसमें 70,000 वाहनों का निर्यात भी शामिल है। अगले साल बिक्री में कम से कम 10 फीसदी वृद्धि का उसका अनुमान है। मगर बिक्री बढ़ाने के लिए इंट्री लेवल और किफायती कार सेगमेंट में कदम रखने की कोरियाई कंपनी की कोई योजना नहीं है।

 बराड़ ने कहा कि 10 साल पहले हैचबैक और सिडैन की 65 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो अब गिरकर 30 फीसदी से भी कम रह गई है। इस समय भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) का ही बाजार बढ़ रहा है, इसलिए किया एसयूवी ही लाएगी मगर दूसरी कंपनियों की तरह इंट्री लेवल पर बेहद कम कीमत की एसयूवी शायद ही आए।

किया ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट का नया संस्करण किया पेश

किया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट (Kia Sonet) के नए संस्करण से आज पर्दा हटाया। नई सॉनेट में डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन एक बार फिर दिया गया है। साथ ही इसके सभी मॉडलों में 6 एयरबैग के साथ नई ऑटोमैटिक सुरक्षा प्रणाली एडैस भी दी गई है।

नई एसयूवी की प्री बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी और अगले साल इसकी डिलिवरी आरंभ कर दी जाएगी। मौजूदा सॉनेट 8 लाख से 14 लाख रुपये की आती है। नए संस्करण की कीमत स्वाभाविक रूप से अधिक होगी मगर उसका खुलासा नए साल पर ही किया जाएगा।

ईवी के बारे में पूछने पर बराड़ ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक वाहनों में किया काफी मजबूत है और भारत में भी इस पर हमारा पूरा जोर है। मगर भारत में अब भी 98 फीसदी गाड़ियां पेट्रोल और डीजल इंजन वाली ही बिकती हैं। ईवी की हिस्सेदारी केवल 2 फीसदी है, जिसे 2030 तक भी बढ़कर 15 से 20 फीसदी होने का ही अनुमान है। इसलिए अभी कोई भी कार कंपनी इस सेगमेंट में पूरी ताकत के साथ नहीं जुट रही है। हम भी बाजार बढ़ने के साथ यहां अपने ईवी मॉडल बढ़ाते जाएंगे।’

मगर उन्होंने कहा कि किया आने वाले दो साल में भारत में दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करने जा रही है। भारत में किया ईवी6 पहले ही बेच रही है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 61 लाख रुपये से शुरू होती है। अगले साल कंपनी अपनी ताकतवर इलेक्ट्रिक कार ईवी9 उतारने जा रही है और 2025 में किफायती कीमत के साथ एक ईवी उतारी जाएगी। बराड़ ने कहा कि इसके बाद बाजार और मांग में इजाफे के हिसाब से ही नए मॉडल पेश करने पर विचार किया जाएगा।

हाइब्रिड कार लाने का किया का कोई भी इरादा नहीं

लेकिन जापानी कंपनियों की तरह हाइब्रिड कार लाने का किया का कोई भी इरादा नहीं है। बराड़ ने कहा कि जिन कंपनियों के पास ईवी के लिए स्पष्ट रणनीति नहीं है, वे फौरी इंतजाम के तौर पर हाइब्रिड उतार रही हैं। मगर हाइब्रिड वाहन ईंधन पर खर्च घटाने के मामले में ईवी का मुकाबला नहीं कर पाते और ग्राहक उनका पिकअप भी कम रहने की शिकायत करते हैं। इसलिए हाइब्रिड में किया की फिलहाल कोई दिलचस्पी नहीं है।

गाड़ियों की प्रतीक्षा अवधि घटाने पर उन्होंने कहा, ‘हमारे कारखाने की उत्पादन क्षमता 3 लाख वाहन की है, जिसे इस साल बढ़ाकर 3.25 लाख कर लिया जाएगा। जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, हम पालियां बढ़ाकर, ऑटोमेशन का सहारा लेकर और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर उत्पादन 4 लाख वाहन सालाना तक पहुंचा लेंगे। देश के भीतर मांग बढ़ेगी तो निर्यात में कमी लाई जाएगी और गाड़ियां जल्द से जल्द डेलिवर करने की कोशिश की जाएगी।’

नया कारखाना लगाने की नहीं है योजना 

मगर किया की योजना नया कारखाना लगाने की नहीं है। बराड़ ने कहा कि कारखाना लगाने में भारी निवेश करना पड़ता है। मौजूदा कारखाने पर भी करीब 1 अरब डॉलर लगाए गए थे। हालांकि किया जरूरत पड़ने पर भारत में निवेश से पीछे नहीं हटेगी मगर बिक्री सालाना 4 लाख वाहन के करीब पहुंचने पर ही नए कारखाने की योजना बनाई जाएगी।

First Published - December 14, 2023 | 7:28 PM IST

संबंधित पोस्ट