facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैं

IPOs This Week: निवेशकों के लिए बढ़िया मौका, इस हफ्ते खुल रहे ये 3 मेनबोर्ड IPO; तुरंत चेक करें डिटेल्स

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर 2024 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है जिसमें 1,025,641,025 शेयर शामिल हैं।

Last Updated- December 08, 2024 | 4:26 PM IST
Top Performing IPO in 2025

IPOs This Week: अगले सप्ताह निवेशकों के पास आईपीओ बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिलने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्राइमेरी मार्केट में 3 मेनबोर्ड आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें विशाल मेगा मार्ट और Mobikwik समेत LG Electronics का पब्लिक इश्यू शामिल हैं।

वहीं, इस साल अब तक 138 कंपनियां पब्लिक हो चुकी हैं। इनमें से 76 कंपनियों ने मुख्य बाजार (mainboard) पर आईपीओ लॉन्च किए हैं, जिससे निवेशकों के लिए कई नए मौके बने हैं।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर 2024 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है जिसमें 1,025,641,025 शेयर शामिल हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 74 रुपये से 78 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और इसमें एक लॉट साइज 190 शेयर का होगा। इसका मतलब है कि निवेशक कम से कम 190 शेयर या इसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा।

अलॉटमेंट का प्रोसेस 16 दिसंबर 2024 को पूरी की जाएगी और शेयर 17 दिसंबर 2024 को डिमैट अकाउंट्स में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। विशाल मेगा मार्ट के शेयर 18 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। कंपनी का रजिस्ट्रार KFin Technologies है और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, इंटेन्सिव फिस्कल सर्विसेज, जेफ्रीज़ इंडिया, JP मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेंजर्स हैं।

मोबिक्विक आईपीओ

मोबिक्विक का आईपीओ भी 11 दिसंबर 2024 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है जिसमें 20,501,792 शेयरों की पेशकश की जा रही है। प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर है और एक लॉट साइज 53 शेयर का होगा। निवेशक कम से कम 53 शेयर या इसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 13 दिसंबर 2024 तक खुलेगा। अलॉटमेंट 16 दिसंबर 2024 को होगा और 17 दिसंबर 2024 को शेयर डिमैट अकाउंट्स में क्रेडिट हो जाएंगे। मोबिक्विक के शेयर 18 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

कंपनी का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है जबकि SBI कैपिटल मार्केट्स और DAM कैपिटल एडवाइजर्स (पहले IDFC सिक्योरिटीज) इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेंजर्स हैं।

LG Electronics India IPO

इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) बहुत जल्द अपने आईपीओ की पेशकश करने वाली है। कंपनी ने शुक्रवार को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास फाइल कर दिया है। कंपनी इश्यू के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। खबरों के मुताबिक, यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें कंपनी 10.18 करोड़ शेयर बेच सकती है।

ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी ने यह कदम ह्युंडै मोटर इंडिया (HMI)की सफल लिस्टिंग के बाद उठाया है। ह्युंडै मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का IPO अक्टूबर में बाजार में लिस्ट हुआ था, जो कि देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बना।

एलजी इंडिया का IPO भारत का पांचवां सबसे बड़ा IPO होगा। यह कोल इंडिया के 15,200 करोड़ रुपये के IPO (2010) के बाद का सबसे बड़ा इश्यू है।

First Published - December 7, 2024 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट