संक्रमण दर 12 दिनों में दोगुनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:47 AM IST

भारत में संक्रमण की रोजाना दर पिछले 12 दिनों में दोगुनी होकर 16.69 फीसदी हो गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर पिछले एक महीने में 13.54 फीसदी तक पहुंच चुकी है। यह जानकारी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आए और 1501 मरीजों की मौत हो गई, वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18 लाख से अधिक हो गई है। इसने कहा कि दस राज्यों, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान में नए मामलों में से 78.56 फीसदी मामले दर्ज किए गए।

मोदी ने वाराणसी के हालात का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में संक्रमण के हालात की रविवार को समीक्षा की और 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाने की जरूरत पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय प्रशासन से लोगों की पूरी संवेदनशीलता के साथ मदद करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए सरकार के साथ समाज का सहयोग जरूरी है। मोदी ने ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर जोर दिया और कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इसका पूरी तरह से पालन किया जाना ठीक उसी तरह जरूरी है जिस तरह से संक्रमण की पहली लहर को काबू किया गया था।      
स्थानीय अधिकारियों और जनता के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रशासन से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे एहतियाती उपायों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान की जरूरत को रेखांकित किया और प्रशासन से 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के बीच इस संबंध में जागरुकता फैलाने को कहा।       भाषा

राहुल ने चुनावी रैलियां रद्द कीं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैलियां रविवार को रद्द कर दीं। राहुल ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 के हालात के मद्देनजर, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी नेताओं को सलाह देना चाहता हूं कि वे मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी रैलियां आयोजित करने के परिणामों के बारे में गहराई से विचार करें।’ उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं की रैलियों में भारी भीड़ की तरफ इशारा करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘इतनी संख्या में बीमार लोगों की भीड़ और मृतकों को पहली बार देखा जा रहा है।’     भाषा

जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा स्थगित
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को बताया कि 27 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। निशंक ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19, संबंधी मौजूदा हालात के मद्देनजर मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को जेईई (मेन्स), अप्रैल सत्र स्थगित करने की सलाह दी है।     भाषा

First Published : April 18, 2021 | 11:38 PM IST