उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि वह हिजाब विवाद में कर्नाटक उच्च न्यायालय से लंबित मामला अपने यहां स्थानांतरित करने संबंधी याचिका सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर विचार करेगा।
प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति ए. एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली के पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय मामले पर सुनवाई कर रहा है और उसे इस पर सुनवाई करके फैसला करने लेने देना चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस मामले को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने और इसकी सुनवाई नौ-न्यायाधीशों की पीठ से कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा , ‘दिक्कत यह है कि स्कूल और कॉलेज बंद हैं। लड़कियों पर पथराव हो रहा है। यह विवाद पूरे देश में फैल रहा है।’