facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

HDFC बैंक ने एक महीने के अंदर दोबारा बढ़ाई ब्याज दरें, FD कराने वालों को मिलेगा फायदा

Last Updated- December 11, 2022 | 1:10 PM IST

निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank ने एक महीने के अंदर FD पर मिलने वाले ब्याज दरों में दोबारा बढ़ोतरी की है। बैंक ने इसी महीने FD पर मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाया था। बैंक के द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नई ब्याज दरें 26 अक्टूबर यानि आज से ही प्रभावी होगी। बैंक के मुताबिक ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम राशि के लागू होगी।
50 BPS तक की बढ़ोतरी

बैंक के द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक FD ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट (BPS) तक की बढ़ोतरी की गई है। HDFC Bank सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 3% से 6.25% तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वरिष्ट नागरिकों को मिलने वाले ब्याज दर में भी 50 बेसिस प्वाइंट (BPS) की वृद्दि की गई है। अब वरिष्ट नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल की अवधि वाली FD पर 3.5% से 6.95% तक ब्याज मिलेगा। वहीं 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की सावधि जमा पर अब अब 4.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.25 प्रतिशत था। 6 महीने से 9 महीने की कम FD पर 5 प्रतिशत से 5.25 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा।

कितना मिलेगा ब्याज दर

7 – 14 दिन – 3.00%

15 – 29 दिन – 3.00%

30 – 45 दिन – 3.50%

46 – 60 दिन – 4.00%

61-89 दिन – 4.50%

3 महीने से 6 महीने – 4.50%

6 महीने से 9 महीने – 5.25%

9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम – 5.50%

1 साल से 15 महीने – 6.10%

15 महीने से 18 महीने – 6.15%

18 महीने से 21 महीने – 6.15%

21 महीने से 2 साल – 6.15%

2 साल 1 दिन – 3 साल- 6.25%

3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष – 6.25%

5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष – 6.20%

First Published - October 26, 2022 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट