Google वर्कस्पेस इंडिविजुअल स्टोरेज को 15GB से बढ़ाकर 1TB करेगा। कंपनी के इस फैसले से अब Gmail और DRIVE में स्टोरेज की समस्या खत्म होने की संभावना है। Google के मुताबिक वह जल्द ही "वर्कस्पेस इंडिविजुअल" उपयोगकर्ताओं के लिए और अधिक सुविधाएं पेश करेगा जिससे ग्राहकों को स्टोरेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक Google ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि कंपनी इसे जल्द ही रोल आउट करेगी, जिसके बाद हर वर्कप्लेस स्टोरेज को 15 जीबी स्टोरेज से 1 टीबी में अपग्रेड कर दिया जाएगा। इस अपग्रेडेशन के साथ ही ग्राहकों को Gmail और DRIVE में स्टोरेज को खाली करने की समस्या से निदान मिलेगा।
Google पर जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस नए अपडेट में ग्राहकों को स्टोरेज के साथ साथ और भी कई नई और अपडेट चीजें मिलेगी। Google अपने वर्कस्पेस का भी विस्तार कर रहा है। इस विस्तार में बिल्ट-इन मेल मर्ज, कंपनी प्रीमियम मीट, Google डॉक्स ई-सिग्नेचर, अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग, Gmail फ्लेक्सिबल लेआउट जैसे नए फीचर लाने वाली है।