बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे बॉलीवुड को दीवाली के मौके पर मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने राहत दी है। उनकी फिल्म ‘रामसेतु’ मंगलवार को रिलीज हुई और यह इस साल पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई। इससे पहले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने इस साल रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की थी।
ऐक्शन और रोमांच से भरी यह फिल्म दक्षिण भारत के पौराणिक पुल, रामसेतु पर आधारित है। फिल्म कारोबार विश्लेषकों और सिनेमाघरों के मालिकों के मुताबिक इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं पिछले महीने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने रिलीज के पहले दिन 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
दीवाली में रिलीज होने वाली एक और फिल्म अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत ‘थैंक गॉड’ है। फिल्म कारोबार विशेषज्ञों के मुताबिक इस फिल्म ने 8 करोड़ रुपये की कमाई की है। सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स चेन के प्रमुखों के मुताबिक रविवार तक अक्षय कुमार की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 75-80 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। वहीं इसी दौरान फिल्म ‘थैंक गॉड’ 40-45 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
मल्टीप्लेक्स चेन आइनॉक्स लीजर के मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेंद्र सिंह ज्याला के मुताबिक, ‘पिछले कुछ सालों में दीवाली के दौरान अक्षय कुमार का अच्छा रिकॉर्ड रहा है। 2021 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने दीवाली के दौरान ही रिलीज के दिन 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर उस साल का सबसे बेहतर प्रदर्शन था। वर्ष 2019 में दीवाली के दौरान रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ ने पहले दिन देश के बॉक्स ऑफिस पर करीब 19 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म रिलीज की सबसे बेहतर शुरुआत थी।’
कई विशेषज्ञ इस बात से सहमत हैं कि 55 साल के अक्षय कुमार अब भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट कराने का दमखम रखते हैं जबकि कुछ का कहना है कि पहले हफ्ते में राम सेतु की बॉक्स ऑफिस पर 75-80 करोड़ रुपये की कमाई निराशाजनक है। अक्षय कुमार देश के सबसे लोकप्रिय ब्रांड ऐंबेसडर में से एक हैं और वे करीब 30 ब्रांडों का चेहरा हैं।
मंगलवार को अक्षय कुमार इमामी की आयुर्वेदिक ऐंटीसेप्टिक क्रीम बोरोप्लस के ब्रांड ऐंबेसडर के तौर पर जुड़े हैं। सेलेब्रिटी प्रबंधकों के मुताबिक अक्षय कुमार हर साल एक ब्रांड से 3-4 करोड़ रुपये वसूलते हैं। उद्योग के सूत्रों के मुताबिक फिल्मों के प्रदर्शन के आधार पर अक्षय की फिल्मों की फीस हर रिलीज के मुताबिक 60-100 करोड़ रुपये के बीच है।
फिल्म कारोबार विश्लेषक कोमल नाहटा कहते हैं, ‘पिछले साल पहले सप्ताह में ‘सूर्यवंशी’ ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म ने कुल 300 करोड़ रुपये की कमाई की। इसकी तुलना में रामसेतु की कुल कमाई कम हो सकती है क्योंकि अगले कुछ हफ्ते में रिलीज होने वाली फिल्मों से भी इस फिल्म को कड़ी टक्कर मिलेगी।’
अगले महीने 4 नवंबर को कटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज होने वाली है। इसके अलावा 18 नवंबर को अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम 2’ रिलीज होगी और 25 नवंबर को वरुण धवन अभिनीत फिल्म ‘भेदिया’ रिलीज होनी है।
रामसेतु के अलावा अक्षय की और कोई फिल्म इस साल रिलीज नहीं होनी है। उनकी अगली बड़ी फिल्म 2023 में रिलीज होगी। इसमें टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘बड़े मियां छोटे मियां’, अक्षय की 2012 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल, ओह माई गॉड 2 रिलीज होगी। इसके अलावा 1971 के युद्ध के नायक रहे मेजर जनरल इयान कार्दोजो के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गोरखा’ भी रिलीज होनी है। एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सेल्फी’ भी रिलीज होनी है जिसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी नजर आएंगे।
यह साल अक्षय कुमार के लिए मिला-जुला रहा है और उनकी ‘बच्चन पांडेय’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्में फ्लॉप हो गईं। सितंबर महीने में एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर, ‘कठपुतली’ को भी दर्शकों ने बहुत नहीं सराहा।
सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स प्रमुखों को उम्मीद है कि 2023 उनके लिए बेहतर साबित हो सकता है। फिलहाल रामसेतु के प्रदर्शन से अक्षय कुमार और हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस को राहत मिल रही है।
