डब्ल्यूटीओ ने रद्द की जिनेवा में इस माह की बैठक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 4:20 PM IST

वैश्विक स्तर पर व्यापार उदारीकरण सौदे पर पर्याप्त प्रगति के अभाव में विश्व के उद्योग मंत्रियों ने इस महीने जिनेवा में होने वाली बैठक रद्द कर दी है।


इस वार्ता से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने कहा कि कृषि व्यापार के लिए बाधाएं कम करने के बारे में बातचीत कुछ आगे बढ़ने के कारण संभव है कि मई में मंत्री स्तर की बातचीत हो।


उन्होंने कहा कि बातचीत का उद्देश्य है कृषि और औद्योगिक उत्पादों पर प्राथमिक सहमति बनाना जिसके संबंध में उतनी प्रगति नहीं हुई है जितनी कि इस साल की शुरूआत में उम्मीद की गई थी।

First Published : April 6, 2008 | 10:28 PM IST