अंतरराष्ट्रीय

Turkey Elections 2023: तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन को चुनाव में जीत की उम्मीद

Published by
भाषा
Last Updated- May 15, 2023 | 10:19 AM IST

तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि वह देश का राष्ट्रपति चुनाव अब भी जीत सकते हैं लेकिन अगर चुनाव दूसरे दौर में जाता है तो वह देश के फैसले का सम्मान करेंगे।

अंकारा में समर्थकों से बातचीत में एर्दोआन ने कहा कि रविवार को हुए चुनाव के अनाधिकारिक नतीजे अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन उन्होंने ‘‘स्पष्ट बढ़त मिलने’’ का दावा किया।

एर्दोआन ने सोमवार सुबह कहा, ‘‘हमें अभी तक नहीं पता कि क्या चुनाव पहले दौर में ही समाप्त हो जाएगा…अगर हमारा देश दूसरे दौर में जाने का फैसला करता है तो उसका भी स्वागत है।’’

उन्होंने कहा कि विदेश में रह रहे तुर्किये के नागरिकों के मतों की अभी गणना नहीं की गयी है। करीब दो दशक से सत्ता में बने रहने वाले एर्दोआन को रविवार को हुए चुनाव में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा।

यह चुनाव मुख्यत: अर्थव्यवस्था, नागरिक अधिकार और फरवरी में आए भूकंप जैसे घरेलू मुद्दों पर ही केंद्रित रहा। अगर किसी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिलते हैं तो पहले दौर के शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच 28 मई को निर्णायक मुकाबला होगा।

First Published : May 15, 2023 | 10:19 AM IST