अंतरराष्ट्रीय

US Tariffs: चीन-यूएस टैरिफ जंग टली, Donald Trump ने फिर दी 90 दिन की राहत

US Tariffs: अमेरिका ने चीन पर लगे टैरिफ्स की अवधि 90 दिन और बढ़ाई, तनाव कम करने की कोशिश जारी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 12, 2025 | 8:28 AM IST

US Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन के साथ टैरिफ (आयात शुल्क) पर 90 दिन के लिए फिर से विराम का आदेश दिया है। मंगलवार को उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि चीन पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिन और के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, दोनों देशों के बीच पहले से बनी सहमति के सभी अन्य हिस्से वैसे ही बने रहेंगे।

ट्रंप ने अपने निजी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैंने अभी एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे चीन पर टैरिफ निलंबन 90 दिन और बढ़ जाएगा। समझौते के बाकी सभी नियम वैसे ही रहेंगे। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!”

यह घोषणा दुनियाभर के दो सबसे बड़े आर्थिक ताकतों के बीच संभावित टकराव को फिर से टालने वाली खबर है। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, यह टैरिफ विराम अमेरिका और चीन के हाल के दौर की बातचीत के बाद उम्मीद के मुताबिक हुआ है। जुलाई में स्वीडन में हुई बातचीत के बाद, चीन पर टैरिफ की पूर्व निर्धारित सीमा मंगलवार को खत्म होने वाली थी। अगर सीमा खत्म हो जाती, तो अमेरिका चीन से आने वाले सामान पर फिर से उच्च टैक्स लगा सकता था, जो अप्रैल में टैरिफ युद्ध के चरम पर था।

ट्रंप ने अप्रैल में दुनिया के 100 से ज्यादा देशों पर भारी टैरिफ लगाए थे, जिनमें चीन और भारत भी शामिल थे। हालांकि, अधिकांश देशों के लिए 90 दिन का विराम दिया गया, लेकिन चीन इस से अलग रहा। चीन ने भी बदले में अमेरिका से आने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ा दिए थे। अप्रैल में अमेरिका के टैरिफ 145 प्रतिशत तक पहुंच गए थे, जबकि चीन ने 125 प्रतिशत तक बढ़ा दिए थे, जिससे वैश्विक बाजारों में भारी अस्थिरता पैदा हो गई थी।

फिर दोनों देशों ने बातचीत के बाद टैरिफ बढ़ाने पर रोक लगा दी। अमेरिका ने अपने टैरिफ 30 प्रतिशत तक घटा दिए, जबकि चीन ने 10 प्रतिशत तक।

10 अगस्त को ट्रंप ने कहा था कि चीन को जल्द ही अमेरिका से सोयाबीन के ऑर्डर चौगुना करने चाहिए, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा कम हो सके।

First Published : August 12, 2025 | 8:21 AM IST