facebookmetapixel
₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपील

भारत में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा सबसे कम

Last Updated- December 11, 2022 | 8:26 PM IST

सरकार ने मंगलवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में  कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या, इस महामारी से इसी तरह प्रभावित अमेरिका, ब्राजील, रूस और मैक्सिको जैसे देशों की तुलना में सबसे कम है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्रति 10 लाख की आबादी में कोविड महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 374 है।
उन्होंने बताया कि कुछ खबरों में मृतकों की संख्या अधिक होने का आकलन किया गया है जो भारत के आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में ज्यादा है। उन्होंने बताया ऐसी खबरें या तो अपुष्ट आंकड़ों पर आधारित हैं या अनुमानित आंकड़ों पर, जो विश्वसनीय नहीं हैं। ऐसे ज्यादातर अध्ययनों में परिणाम छोटी आबादी वाले उपसमूहों के सीमित नमूनों से गणितीय मॉडल तकनीक के जरिये लिए गए हैं।
पवार ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या, इस महामारी से इसी तरह प्रभावित अमेरिका, ब्राजील, रूस और मैक्सिको जैसे देशों की तुलना में सबसे कम है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड महामारी से प्रति 10 लाख की आबादी में 374 लोगों की जान गई जबकि अमेरिका में इस महामारी से प्रति 10 लाख की आबादी में जान गंवाने वालों की संख्या 2,920, ब्राजील में 3,092, रूस में 2,506 और मैक्सिको में 2,498 है।
उन्होंने बताया कि भारत में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की सूचना देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भारत में कोविड-19 संबंधी मौत के मामले समुचित तरीके से दर्ज करने के लिए 10 मई, 2020 को दिशानिर्देश जारी किए थे।
पवार ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 के मामलों और इससे जान गंवाने वालों के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचना दी जाती है और नियमित आधार पर आंकड़े सार्वजनिक किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य मृतकों की संख्या का आकलन और समीक्षा करते हैं और पारदर्शी तरीके से आंकड़ों का समायोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि देश में कोविड-19 से मौत होने पर कुछ स्थितियों में अनुग्रह राशि देने का भी प्रावधान है।    

First Published - March 29, 2022 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट